4 दिन का इंतजार... 9 करोड़ किसानों को पैसे ट्रांसफर करेगी मोदी सरकार
यह रकम किसानों को DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। इसके अंतर्गत 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से करीब 9 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश के करोड़ों किसानों को 4 दिन बाद बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण 28 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किया जाएगा। इसके तहत किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
यह रकम किसानों को डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर यानी DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। इसके अंतर्गत 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि से करीब 9 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में 15 नवंबर, 2023 को 'जनजातीय गौरव दिवस' के मौके पर योजना की 15वीं किस्त जारी की थी।
eKYC कराना जरूरी: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अग्रिम किस्त पाने के लिए किसानों का eKYC कराना बेहद जरूरी है। अब किसान भाई-बहन फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये अथवा अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर आसानी से अपना eKYC करा सकते हैं।
योजना के बारे में: पीएम किसान योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को प्रति परिवार 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ दिया जाता है। इसके तहत हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्त दी जाती है।
पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से सेल्फ रजिस्ट्रेशन
1. गूगल प्ले स्टोर से पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
2. ऐप खोलें और 'नया किसान पंजीकरण' विकल्प चुनें।
3. अपने आधार कार्ड का विवरण, व्यक्तिगत और भूमि विवरण दर्ज करें।
4. फॉर्म जमा करें और आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
किसानों के लिए हेल्पलाइन: पीएम किसान योजना से रिलेटेड समस्या आ रही है तो ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने एक पीएम-किसान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट (किसान ई-मित्र) भी शुरू किया है। इससे मदद मिलती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।