Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan samman nidhi how to check your name in the list installment status update aadhar correct name

पीएम किसान सम्मान निधि योजाना की लिस्ट से लेकर किस्त तक की सारी जानकारी एक Click पर

PM kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000 की तीन किस्तों में बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। अब अगली...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 Sep 2020 01:20 PM
share Share
Follow Us on

PM kisan Samman Nidhi Yojna: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत मोदी सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000 की तीन किस्तों में बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। अब अगली किस्त नवंबर तक आनी है। देश के करीब 11 करोड़ से ज्यादा इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक क्रेंद्र की मोदी सरकार ने देश के 11 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 93000 करोड़ रुपये भेज दिए हैं। आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने इतनी बड़ी रकम सीधे किसानों के हाथ में दी है। इस योजना की शुरआत दिसंबर 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था। अनुमान है कि इस साल नवंबर तक कुल सहायता रकम बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी

अगर आप अब तक इस योजना से नहीं जुड़े हैं तो ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। यही नहीं, इस खबर में आपको लाभार्थियों की लिस्ट से लेकर किस्त और उसका स्टेटस चेक करने के आसान तरीके बता रहे हैं...

ऐसे करना होगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन

                                                                                                            2000

रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। जैेसे  आपके पास खेती की जमीन के कागज होने चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड, अपडेटेड बैंक अकाउंट, ऐड्रेस प्रूफ, खेत संबंधी जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए। अगर ये सब आपके पास हैं तो चलिए घर बैठे इस योजना में अपना नाम रजिस्टर कराएं..

  • पहला स्टेप: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। अब एक नया पेज खुल जाएगा।
  • दूसरा स्टेप: नये पेज पर अपना आधार नंबर लिखे जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • तीसरा स्टेप: रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूरी जानकारी देनी होती है। जैसेकि आप किस राज्य से हैं, कौनसा जिला है, ब्लॉक या गांव की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा किसानों को अपना नाम, जेंडर, कैटिगरी, आधार कार्ड की जानकारी, बैंक अकाउंट नंबर जिस पर पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, उसका IFSC कोड, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि की जानकारी देनी होगी।
  • इसके अलावा आपको अपने खेत की जानकारी देनी होगी। इसमें सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर, कितनी जमीन है, ये सारी जानकारी देनी होगी। ये सभी जानकारी भरने के बाद सेव करना होगा। सभी जानकारी देने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म को सबमिट करना होगा। ये सभी जानकारी भविष्य में जानने के लिए आप सुरक्षित भी कर सकते हैं।

यहां फोन करके ले सकते हैं मदद

अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आए तो पीएम किसान के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। पीएम किसान का हेल्पलाइन नंबर – 011-24300606 है।

ऐसे चेक करें अपना खाता

pm kisan yojana

 

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  •  यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किश्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 
  •  छठी किश्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 
  • यदि आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किश्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

आधार, खाता संख्या, नाम को सही करने का तरीका

pm kisan

  • PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। इसके फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें