Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़pm kisan samman nidhi 4 major changes before the 14th installment will have a direct impact on more than 12 crore farmers

PM Kisan:12 करोड़ से अधिक किसानों के लिए जरूरी खबर, जानें कब आएगा 14वीं किस्त का पैसा

PM Kisan: पीएम किसान की 14वीं किस्त कब आएगी? यह जानने से अधिक जरूरी आपको पीएम किसान पोर्टल पर हुए ताजा बदलावों को जानना है। ये बदलाव 12 करोड़ से अधिक किसानों पर डालेंगे सीधा प्रभाव।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 June 2023 05:53 AM
share Share
Follow Us on

पीएम किसान की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त जारी करने से पहले पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in)में चार बड़े बदलाव किए हैं। ये बदलाव करोड़ किसानों पर बड़ा प्रभाव डालेंगे। रही बात 14वीं किस्त के जारी होने की तो यह इस हफ्ते या महीने के अंत तक जारी होने की पूरी संभावना है। अब आते हैं, उन बदलावों पर...

बदलाव नंबर-1: अब पीएम किसान पोर्टल पर बेनिफिशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल गया। अब स्टेटस देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जानना जरूरी होगा। इसके लिए पोर्टल पर दिए गए Beneficiary Status पर क्लिक करें। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा। इसके बाद गेट डेटा पर क्लिंक करें। आपका स्टेटस आपके सामने होगा।

ऐसे चेक करें रजिस्ट्रेशन नंबर

Know Your Registration Number लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा। यहां आप अपना मोबाइल या आधार नंबर डालकर कैप्चा कोड डालें और रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें।

बदलाव नंबर-2: पीएम किसान के लाभार्थियों के लिण् एक सुविधा दी गई है। अब इसी पोर्टल पर आधार के अनुसार अपने नाम की स्पेलिंग ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आप Name Correction as Per Aadhaar पर क्लिक करें। यहां आपको इस तरह का पेज खुलेगा। नाम करेक्ट करने के लिए आप रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें और अगले पेज पर दी गई जगह में आधार कार्ड पर जैसा नाम लिखा है, वैसा डाल दें।

बदलाव नंबर-3: अब पीएम किसान पोर्टल पर फॉर्मर्स कार्नर में ही एक और सुविधा जोड़ी गई है। अब आप अपने मोबाइल पर इसके जरिए PM Kisan Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप Download PN Kisan Mobile App पर क्लिक करें। यह आपको सीधे गूगल प्ले स्टोर पर ले जाएगा। यहां इंस्टाल पर क्लिक करें।

 

बदलाव नंबर 4: इस वेब पोर्टल पर चौथा बदलाव भी फॉर्मर्स कार्नर में ही किया गया है। यहां एक और नया फीचर जोड़ा गया है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अपना नाम कटवाना चाहते हैं या  स्वेच्छा से बेनीफिट्स सरेंडर करना चाहते हैं तो Voluantry Surrender of PM Kisan Benefits पर क्लिक करें। यहां आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें । कैप्चा कोड डालकर Get OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और अगली प्रक्रिया को अपनाएं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें