Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan New List 2023 Before the 13th installment of PM Kisan know what changes have happened in the scheme so far

PM Kisan New List 2023: पीएम किसान की 13वीं किस्त से पहले जानें योजना में अब तक क्या हुए बदलाव

PM Kisan : पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 13वीं किस्त इस महीने आने की पूरी उम्मीद है, लेकिन योजना के शुरू होने से लेकर अब तक हुए बदलाव के बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 05:08 AM
share Share
Follow Us on

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 13वीं किस्त इस महीने आने की पूरी उम्मीद है, लेकिन योजना के शुरू होने से लेकर अब तक हुए बदलाव के बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक कई बदलाव हो चुके हैं।

अब सरकार बेहद सख्त हो गई है। फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए केंद्र और राज्य सराकारें कई फिल्टर लगा रही है।  मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan) में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जैसे ही ईकेवाईसी (PM Kisan eKYC)  के जरिए आधार लिंक (Aadhaar Link) करने वाला चौथा डिजिटल फिल्टर लगाया तो लाभार्थी किसानों की संख्या करीब दो करोड़ कम हो गई। इसके अलावा आइए जानें अब तक क्या-क्या बदलाव हुए...

  • लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी है। पीएम किसान पोर्टल या अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर इसे पूरा करा सकते हैं। इसके बिना आपकी 13वीं किस्त मिलने से रही।
  • सरकार ने अपात्रों पर शिकंजा कसने के लिए वसूली का नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। अगर आप जेल नहीं जाना चाहते हैं तो गलत तरीके से लिए गए पीएम किसान का पैसा वापस कर दें। इसके लिए सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर एक सुविधा दी है। आप ऑनलाइन पैसा रिफंड कर सकते हैं। 
  • मोदी सरकार ने इस योजना में एक बड़ा बदलाव करके किसानों को तोहफा दिया था। वह बदलाव था कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: PM KISAN: यहां मुर्दे भी उठा रहे हैं पीएम किसान की किस्त, अपात्र लाभार्थियों से पाई-पाई वसूलेगी सरकार

  • पीएम किसान पोर्टल पर पहले अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी लिया सकता था। बाद में इसमें मोबाइल नंबर की हटा दिया गया। अब एक बार फिर से आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस देख सकेंगे। या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर से आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को इसका पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। मोदी सरकार ने बदलावा के तहत यह बाध्यता खत्म कर दी ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके।

यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान योजना में छंटनी, करोड़ों किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किस्त, मोदी सरकार ने लगाया 4 फिल्टर

  • पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा बिना आधार के आप नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया था। 
  • पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों तक पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं वो भी घर बैठे। 
  • पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है। पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें