Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan if you did not get installment of 2000 rupees then check the new list immediately your name may be cut anywhere

पीएम किसान की नहीं मिली 2000 रुपये की किस्त तो फौरन चेक करें नई लिस्ट, कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम

PM Kisan 8th Installment Latest News: पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई की किस्त देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेज दी गई है। हालांकि अभी करीब 7 करोड़ से अधिक किसानों की पहली से लेकर 7वीं तक की...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 May 2021 05:10 AM
share Share
पर्सनल लोन

PM Kisan 8th Installment Latest News: पीएम किसान की अप्रैल-जुलाई की किस्त देश के 9.5 करोड़ किसानों के खातों में भेज दी गई है। हालांकि अभी करीब 7 करोड़ से अधिक किसानों की पहली से लेकर 7वीं तक की किस्त फंसी हुई है। किसी का पेमेंट फेल हो गया तो किसी का पेंडिंग है। ऐसे में अगर आपकी किस्त आपके खाते में नहीं पहुंची तो पीएम किसान ऐप या पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक करें, कहीं आपका नाम लिस्ट से कट तो नहीं गया। 

वैसे कई राज्यों में अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। ऐसे किसानों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है। बहुत से ऐसे किसानों के नाम 8 वीं किस्त से हटा दिए गए हैं। 

किस्त पेमेंट सक्सेस पेमेंट फेल पेमेंट पेंडिंग
7वीं 38422033 214683 27818025
छठी 64991086 12557220 323212
5वीं 77822883 9088521 295773
चौथी 87066371 6787016 1104260
तीसरी 96527036 4148233 885165
दूसरी 102931857 3759706 1169915
पहली 106331904 2436367 1399608
टोटल   38991746 32995958

सोर्स: पीएम किसान पोर्टल

क्यों लटकी है किस्त

अगर आपको अप्रैल-जुलाई की 2000 रुपये की किस्त नहीं मिल पाई है तो हो सकता है आपके कागजात में कोई कमी रह गई हो। मसलन, हो सकता है आपके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में गलती हो। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली किस्तें भी नहीं मिल पाएंगी। ऐसी गलती को आप घर बैठे दुरुस्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भी जाने की जरूरत नहीं है।

अभी चेक करें स्टेटस

आप अभी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। मसलन आपको कितनी किस्त मिल चुकी है? कौन सी किस्त रुकी हुई है? अगर किस्त रुकी है तो इसकी वजह क्या है? जिन कारणों से किस्त नहीं आई है, उन्हें ठीक करके आप अगली किस्त को पा सकते हैं। ऐसे तमाम सवालों को जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..

ऐसे चेक करें अपना खाता

  • पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आपको राइट साइड पर 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा
  • यहां ‘Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके  अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
  •  यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 
  • आठवीं किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी। 
  • यदि आपको 'FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें