Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PM Kisan If the installment did not come despite e KYC then call on these numbers

PM Kisan: ई-केवाईसी के बावजूद किस्त नहीं आने से हैं परेशान तो यह है समस्या का समाधान

PM Kisan: 8 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान की 2000-2000 रुपये की किस्त पहुंच गई। बहुत से किसानों का उनके बैंक या आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आ गया। अगर नहीं आया है तो...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Oct 2022 05:44 AM
share Share

PM Kisan Yojana: 8 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान की 2000-2000 रुपये की किस्त पहुंच गई। बहुत से किसानों का उनके बैंक या आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आ गया। अगर नहीं आया है तो आप अपना बैंक अकाउंट चेक करें। इस बार उन किसानों के खातों में पैसे अभी नहीं पहुंचे हैं, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। अगर ई-केवाईसी कराने के बावजूद किस्त नहीं मिली तो आगे आपको बताएंगे कि आप कहां संपर्क करें।

अगर ई-केवाईसी के बावजूद नहीं आई किस्त तो यहां करें फोन

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

बता दें इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष तीन समान किस्तों में  लाभ दिया जाता है। अब तक पात्र किसान परिवारों को PM-KISAN के तहत 2 लाख करोड़ की सहायता दी जा चुकी है।

बता दें पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 16,000 करोड़ की राशि 2000-2000 रुपये रूप में भेजी गई। इस बार ई-वाईसी और फिजिकल वेरीफिकेशन के चलते अगस्त-नवंबर की किस्त देर से आई है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें