Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Piccadily Agro share make Money doubles in 8 days investors are flocking to the shares of this Haryana company the miracle of the title of world best whiskey

दुनिया की सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की के खिताब का चमत्कार 8 दिन में पैसा डबल

Piccadily Agro share: 25 पैसे के शेयर आज 245.45 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं। शेयर बाजार में एंट्री से लेकर अबतक इस स्टॉक ने एक लाख रुपये को 99080000 रुपये में बदल दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 01:25 PM
share Share

 Piccadilly Agro Share: हरियाणा की शराब बनाने वाली कंपनी पिकैडिली एग्रो इंड्स लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक लट्टू होकर झूम रहे हैं। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की बनाने वाली इस कंपनी के शेयर अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहे हैं। 25 पैसे के शेयर आज 245.45 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं। शेयर बाजार में एंट्री से लेकर अबतक इस स्टॉक ने एक लाख रुपये को 99080000 रुपये में बदल दिया है। पिछले 16 साल में इसने 98,080.00% का रिटर्न दिया है।

क्यों उछल रहे शेयर

जब से इस कंपनी के ब्रांड इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 को दुनिया की बेस्ट सिंगल माल्ट व्हिस्की का खिताब मिला है, पिकैडिली के शेयर उड़ान भर रहे हैं। लगातार अपर सर्किट मार रहा यह स्टॉक पिछले आठ कारोबारी सत्रों में ही अपने निवेशकों के निवेश को दोगुना से अधिक कर दिया है। 

आज यह स्टॉक 236.40 रुपये पर खुलकर 231.00 रुपये पर आया। इसके बाद 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 245.45 रुपये पर पहुंच गया। यह एग्रो स्टॉक पिछले 5 दिन में करीब 25 फीसद उछला है। 15 दिन में करीब 114 फीसद और एक महीने में 1129 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। अगर पिछले छह महीने के रिटर्न की बात करें तो इसने एक लाख रुपये को 5.09 लाख  रुपये में बदल दिया है। जबकि, इस साल अब तक 457 फीसद का रिटर्न दिया है।

एक साल में साढ़े छह गुना हुआ धन

पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को मालामाल करते हुए 551 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। आज पांच साल पहले पैसा लगाने वाले 1816 फीसद का रिटर्न पा रहे होते। उस समय शेयर केवल 12.81 रुपये का था। बता दें इंद्री दिवाली कलेक्टर संस्करण 2023 को व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की ब्रांड का नाम दिया गया। भारतीय पीटेड श्रेणी की व्हिस्की ने ब्लाइंड टेस्टिंग प्रतियोगिता में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पछाड़ा। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें