Hindi Newsबिजनेस न्यूज़PIB Fact Check Is the Modi government giving 5000 rupees in the third wave of Corona check details - Business News India

क्या कोरोना की तीसरी लहर में मोदी सरकार दे रही 5000 रुपये? जानें पूरी सच्‍चाई

PIB Fact Check: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 pandemic) का पीक अगले महीने फरवरी में आ सकता है। इस...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Jan 2022 08:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

PIB Fact Check: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 pandemic) का पीक अगले महीने फरवरी में आ सकता है। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं। हाल ही में एक व्हाट्सऐप मैसेज वायरल (viral messages on social media) हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार हर किसी को ‘कोरोना फंड’ के तहत 5000 रुपए की सहायता राशि प्रदान कर रही है। 

जानिए पूरा मैसेज 
सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार के हेल्थ मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड के तहत ₹5000 की धनराशि प्रदान की जा रही है। इसमें कहा गया है ''अभी फॉर्म भरें और 5000 रुपये लें हेल्‍थ मंत्रालय द्वारा कोरोना फंड से। मुझे भी मिला है अगर आप भी 5000 रुपये लेना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर फॉर्म भरें।'' इस वायरल मैसेज के नीचे लिखा गया है ''यह कोरोना फंड की सहायता राशि है। कृपया ध्‍यान दें 5000 रुपये सिर्फ 15 जनवरी 2022 तक मिलेगा। जल्‍दी फॉर्म भरें और 5000 रुपये लें। सबका साथ, सबका विकास।''

PIB की अपील 
इस वायरल मैसेज के बारे में जब पीआईबी को पता चला तो पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया। PIB ने फैक्ट चेक में बताया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही अपील करते हुए कहा कि ऐसे फर्जी संदेशों को फॉरवर्ड न करें, इस तरह की संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें।


 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें