1300% चढ़ गए इस छोटी दवा कंपनी के शेयर, अब दिग्गज म्यूचुअल फंड ने खरीदे 250000 शेयर
कोप्रान लिमिटेड के शेयरों में पिछले 4 साल में 1300 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। दिग्गज म्यूचुअल फंड क्वांट स्मॉलकैप फंड ने शुक्रवार को कोप्रान लिमिटेड के शेयर 250000 शेयर खरीदे हैं।
स्मॉलकैप फार्मा कंपनी कोप्रान लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कोप्रान लिमिटेड (Kopran Limited) के शेयर सोमवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 281.15 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 1 महीने के हाई पर जा पहुंचे हैं। फार्मा कंपनी कोप्रान के शेयरों में यह तेजी दिग्गज म्यूचुअल फंड क्वांट (Quant) के एक बड़े दांव लगाने के बाद आई है। क्वांट स्मॉलकैप फंड ने शुक्रवार को बल्क डील्स के जरिए कोप्रान में 0.5 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है।
क्वांट स्मॉलकैप फंड ने खरीदे 250000 शेयर
क्वांट स्मॉलकैप फंड (Quant Smallcap Fund) ने शुक्रवार को कोप्रान लिमिटेड (Kopran Limited) के 250000 शेयर खरीदे हैं। क्वांट ने यह शेयर 255.51 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। फिलहाल, यह पता नहीं लग सका है कि यह शेयर किसने बेचे हैं। कोप्रान लिमिटेड फार्म्युालेशंस और फार्मा एपीआई मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है। कंपनी का मार्केट कैप 1280 करोड़ रुपये है।
4 साल में 1300% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
कोप्रान लिमिटेड (Kopran Limited) के शेयर पिछले 4 साल में 1300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। फार्मा कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 18.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 मार्च 2024 को 281.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कोप्रान लिमिटेड के शेयरों में 160 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 20 मार्च 2023 को 103.90 रुपये पर थे, जो कि 18 मार्च 2024 को 281.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। कोप्रान लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 292.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 96 रुपये है। कोप्रान लिमिटेड के शेयरों का ऑल टाइम हाई 375 रुपये है। कंपनी के शेयर 18 अप्रैल 1996 को इस लेवल पर थे। वहीं, कंपनी के शेयरों का ऑल टाइम लो 6 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।