Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PF interest credit you lose money if provident fund or pf passbook is not updated what say gov - Business News India

पासबुक अपडेट नहीं तो डूब जाएगा PF के ब्याज का पैसा? सरकार ने बताया सच

बीते कुछ सालों में ईपीएफ खाताधारकों को ब्‍याज का पैसा समय पर नहीं मिला है। बीते वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी तय की गई थी। यह 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 12:45 PM
share Share

सुरक्षित भविष्य के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) कारगर फंड होता है। इसमें निवेश कर ना सिर्फ बड़ी रकम जुटा सकते हैं बल्कि पेंशन का भी इंतजाम किया जा सकता है। अब सवाल है कि ईपीएफ्र अकाउंट पासबुक अपडेट नहीं है तो क्या आपके ब्याज का पैसा डूब जाएगा। यह सवाल लोकसभा में पूछा गया है। इस सवाल का केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जवाब दिया है।

क्या कहा सरकार ने: रामेश्वर तेली ने कहा कि पासबुक अपडेट न होने पर भी ईपीएफ सदस्यों को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होता है। मंत्री के मुताबिक, ईपीएफ का मासिक रनिंग बैलेंस हमेशा उस साल के क्लोजिंग बैलेंस में जोड़ा जाता है। इसलिए पासबुक में एंट्री की तारीख ईपीएफ ब्याज क्रेडिट को प्रभावित नहीं करती है।

ईपीएफ ब्याज क्रेडिट में देरी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 6 मार्च 2023 तक, 98% अंशदायी प्रतिष्ठानों के सदस्यों के खातों में ब्याज जमा किया गया था। मंत्री ने आगे कहा कि ईपीएफ ब्याज क्रेडिट एक सतत प्रक्रिया है।

बता दें कि बीते कुछ सालों में ईपीएफ खाताधारकों को ब्‍याज का पैसा समय पर नहीं मिला है। बीते वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी तय की गई थी। यह 40 साल की सबसे कम ब्याज दर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें