Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़petrol price today is somewhere below rs 85 per liter and somewhere above rs 113 what is the price in your city

आज पेट्रोल की कीमत कहीं ₹85 लीटर के नीचे तो कहीं ₹113 के पार, आपके शहर में क्या है भाव

Petrol Diesel Price 9 February 2024:इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Feb 2024 06:42 AM
share Share
Follow Us on

Petrol Diesel Price 9 February 2024: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने शुक्रवार 9 फरवरी यानी आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पिछले 634 दिन से ईंधन के दाम एक ही जगह पर स्थिर हैं। ईंधन की कीमतों पर लगाम छह अप्रैल, 2022 से लगी हुई है।

कहीं पेट्रोल 85 के नीचे तो कही 113 के पार: आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर बिक रहा है तो सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.44  और डीजल 98.20 रुपये लीटर है। दोनों के बीच पेट्रोल के रेट में 29.34 रुपये और डीजल में 18.50 रुपये का अंतर है।

लखनऊ में 16.87 रुपये सस्ता है पेट्रोल: लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये लीटर है। यह देश में सबसे महंगे पेट्रोल से 16.87 रुपये सस्ता है। लखनऊ में डीजल 89.76 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये बिक रहा है। मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर है। 

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर है। यहां पेट्रोल श्रीगंगानगर की तुलना में 7.13 रुपये सस्ता है तो डीजल करीब चार रुपये कम रेट पर मिल रहा है। नागपुर में पेट्रोल 106.04 और डीजल 92.59 रुपये लीटर है।  अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये तो डीजल 92.17 रुपये लीटर है। इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.95 रुपये लीटर है।  जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये है।

कच्चा तेल फिर 80 डॉलर के पार: कच्चा तेल एक बार फिर 80 डॉलर के पार पहुंच है। ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अप्रैल वायदा 3 फीसद उछल कर 81.63  डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई का मार्च वायदा  0.30 फीसद चढ़कर 76.45  डॉलर प्रति बैरल पर है।  बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के समय क्रूड की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी, तब भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें