Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Petrol diesel Price today 8 January 2024 why rates are lower in Ayodhya by Rs 11 cheaper than Ayodhyapuri

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आज अयोध्यापुरी से 11 रुपये सस्ता है अयोध्या में पेट्रोल, डीजल के रेट भी कम

Petrol Price 8 January 2024: आज राम की नगरी अयोध्या में पेट्रोल 97.03 रुपये लीटर तो डीजल 90.22 रुपये। लेकिन, अयोध्यापुरी में 108.75 रुपये लीटर पेट्रोल और डीजल का भाव 94.02 रुपये लीटर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 07:05 AM
share Share
Follow Us on

Petrol Price 8 January 2024: आईओसी, बीपीसीएल,  भारत पेट्रोलियम जैसी सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। आज राम की नगरी अयोध्या में पेट्रोल 97.03 रुपये लीटर तो डीजल 90.22 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है। लेकिन, अयोध्यापुरी में 108.75 रुपये लीटर पेट्रोल और डीजल का भाव 94.02 रुपये लीटर है। अयोध्यापुरी से अयोध्या में पेट्रोल करीब 11 रुपये लीटर सस्ता है। जबकि, डीजल करीब 4 रुपये।

इस लिए है पेट्रोल-डीजल के रेट में अंतर: दरअसल, राम की नगरी, जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वह अयोध्या तो उत्तर प्रदेश में है। जबकि, अयोध्यापुरी सैकड़ों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में है। इसलिए रेट में बहुत अंतर है। दरअसल अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स अलग-अलग हैं। इस वजह से रेट में अंतर दिखता है। आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है। 

पेट्रोल पर कितना टैक्स

पेट्रोल और डीजल की कीमत अब भी तय तो पेट्रोलियम कंपनी करती है। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर करीब 97 रुपये मिलता है। इसमें 57 रुपये पेट्रोल की कीमत है, बाकी 40 रुपये केंद्र सरकार, राज्य सरकार और डीलर कमीशन होता है। केंद्र सरकार करीब 20 रुपये एक्साइज ड्यूटी , राज्य सरकार करीब 16 रुपये वैट या सेल टैक्स लेती है । करीब 4 रुपये डीलर को मिलता है। 

20 महीने से नहीं बदले रेट
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 602 दिन बाद भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि कच्चा तेल अब 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे है। रूस-यूक्रेन युद्ध के समय क्रूड की कीमतें 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी, तब भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। आज भी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये लीटर और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है।

महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 109.37 रुपये लीटर है तो डीजल के रेट 95.77 रुपये प्रति लीटर हैं। भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.9 रुपये है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये है। नोएडा में पेट्रोल के रेट 96.79 और डीजल 89.96 रुपये है।

फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल के भाव 94.24 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये है तो डीजल 94.27 रुपये लीटर के रेट से बिक रहा है। आज झारखंड की राजधानी रांची में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपये और डीजल की कीमत 94.65 रुपये है। पटना में 107.24 रुपये लीटर पेट्रोल है तो डीजल 94.04 रुपये लीटर।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें