Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़petrol and diesel prices increase due to Israel-Hamas war Finance Minister expressed this concern

इजराइल-हमास युद्ध की वजह से बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? वित्त मंत्री ने जाहिर की ये चिंता

Oil Prices: इजराइल और आतंकवादी संगठन हमास (Israel-Hamas war) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल (Petro-Diesel Prices) की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीSat, 14 Oct 2023 12:19 PM
share Share

इजराइल और आतंकवादी संगठन हमास (Israel-Hamas war) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल (Petro-Diesel Prices) की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। जिस दिन हमास ने इजराइल पर हमला किया था। उस दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की तेजी आई थी। हालांकि, बाद में कीमतों में गिरावट देखने को मिली। लेकिन जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे वैश्विक चिंताएं भी बढ़ रही हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 13 अक्टूबर इस युद्ध के प्रभाव को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की थी। 

मोरक्को में जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स के साथ हुई मीटिंग में वित्त मंत्री ने कहा कि यह युद्ध तेल की कीमतों को प्रभावित करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार निर्मला सीतारमण तेल ने कहा था कि मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से तेल की कीमतों में तेजी की चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं। बता दें, जी20 के वित्त मंत्रियों की यह चौथी मीटिंग है। 

वित्त मंत्री ने कहा, “हाल में मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से तेल को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं। कई देशों ने इसको लेकर अपनी राय सबके सामने रखा है। तेल का संकट खाद्य पदार्थ की सुरक्षा और महंगाई पर असर डालता है। साथ ही साथ सप्लाई चेन भी इससे प्रभावित होती है। 

इसी मीटिंग में वित्त मंत्री ने कहा की उभरती अर्थव्यवस्थाएं विश्व के लिए ग्रोथ इंजन का काम करेंगी। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें