₹42 के निवेश पर ₹5000 पेंशन, बेहद धांसू है मोदी सरकार की यह स्कीम
आप अपने बच्चे के लिए सुरक्षित भविष्य चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि सही समय पर निवेश शुरू कर दें। तमाम ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनमें निवेश कर बच्चे के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।

Atal Pension Scheme: आप अपने बच्चे के लिए सुरक्षित भविष्य चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि सही समय पर निवेश शुरू कर दें। तमाम ऐसी सरकारी योजनाएं हैं जिनमें निवेश कर बच्चे के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। अटल पेंशन भी इसी तरह की योजना है। नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना में आप सिर्फ 42 रुपये के मामूली निवेश से बच्चे के पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि बच्चे की उम्र 18 साल हो। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
योजना के बारे में
अटल पेंशन योजना के तहत कंट्रीब्यूटर को 60 वर्ष की आयु से उसके योगदान के आधार पर आजीवन न्यूनतम गारंटीशुदा पेंशन 1000 रुपये से 5,000 रुपये प्रतिमाह तक मिलेगी। यह राशि अटल पेंशन योजना में शामिल होने की आयु के आधार पर अलग-अलग होगी। योजना में कम से कम 42 रुपये का कंट्रीब्यूशन है। यह 18 साल की उम्र के निवेशक के लिए है। कंट्रीब्यूटर की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा। कंट्रीब्यूटर पति/पत्नी दोनों की मृत्यु पर 60 वर्ष की आयु तक कुल पेंशन राशि नॉमिनी को दी जाएगी।
बता दें कि प्रति माह कंट्रीब्यूशन की अधिकतम रकम 1454 रुपये है। इस निवेश पर 60 वर्ष बाद निवेशक को 5000 रुपये पेंशन मिलेंगे। बता दें कि इस निवेश पर कुल रकम 8.5 लाख रुपये की हो जाएगी।
22 वर्ष तक निवेश की अवधि
बता दें कि अटल पेंशन योजना उन सभी बैंक खाताधारकों के लिए है जो जुड़ना चाहते हैं। योजना में में शामिल होने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। कहने का मतलब है कि योजना के तहत ग्राहक द्वारा योगदान की अवधि 22 वर्ष है। सभी बैंक खाताधारक खातों में ऑटो-डेबिट सुविधा के साथ योजना में शामिल हो सकते हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।