Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock yes bank share may go up to 100 rupees expert says buy current price 24 rupees - Business News India

₹100 पर जाएगा यह शेयर, अभी ₹24 चल रहा भाव, दांव लगाने पर मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न!

Yes Bank share Target: यस बैंक के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले कई सत्रों से भारु उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सोमवार को यह शेयर 2% तक गिरकर 24.80 रुपये पर बंद हुआ है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 March 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

Yes Bank share Target: यस बैंक के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले कई सत्रों से भारु उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज सोमवार को यह शेयर 2% तक गिरकर 24.80 रुपये पर बंद हुआ है। वर्तमान में यह शेयर अपने 52 वीक हाई 32.81 रुपये से 24% डाउन पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, अभी भी यह शेयर साल-दर-साल में 9.71% ऊपर चढ़ गया है। हालांकि, 2018 में यस बैंक के शेयर की कीमत 380 रुपये तक की है। 

क्या है टारगेट प्राइस?
प्रकाश गाबा ने सीएनबीसी 18 से कहा कि यस बैंक के शेयर में 29 रुपये पर एक ब्रेकआउट की जरुरत थी। आगे अगर यह शेयर 30 रुपये के पार जाता है तो इसमें एक बार फिर नई तेजी देखी जा सकती है। इस स्टॉक के चार्ट पर जो पैटर्न बन रहा है इस हिसाब से यह शेयर अगले पांच साल में ₹100 पर जा सकता है। 

यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में अच्छी तेजी आई है। पिछले 6 महीने में यस बैंक के शेयरों में 36.91%से अधिक का उछाल आया है। सालभर में यह शेयर 47.04% चढ़ा है। दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही में यस बैंक को 231 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में यस बैंक को 51 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया गया है। शेयरों में निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें। यह काफी जोखिम भरा होता है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें