₹3 के शेयर को खरीदने की लूट, 6 महीने से बढ़ रहा भाव, निवेशक मालामाल
CNI research share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 5 रुपये से कम है। ऐसे शेयरों को पेनी कैटेगरी में रखा जाता है।

CNI research share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 5 रुपये से कम है। ऐसे शेयरों को पेनी कैटेगरी (Penny stock) में रखा जाता है। गुरुवार को शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ ऐसे पेनी शेयर थे जिन्होंने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली। ऐसा ही एक पेनी शेयर फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी कंपनी- CNI रिसर्च लिमिटेड का है। इस शेयर में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली।
क्या है शेयर की कीमत
गुरुवार को CNI रिसर्च लिमिटेड के शेयर 3.34 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 10.96% की बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 3.61 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। बता दें कि कंपनी के शेयर ने अप्रैल 2023 में 1.61 रुपये के 52 हफ्ते के लो को टच किया था। इस शेयर ने छह महीने की अवधि में बीएसई सेंसेक्स के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके अलावा तीन महीने, एक महीने या साल-दर-दिन आधार पर भी यह शेयर डबल डिजिट में रिटर्न दे चुका है।
यह भी पढ़ें- लिस्टिंग पर किया था मायूस: अब लगातार 20% चढ़ रहा भाव, 12 दिन में ही 110% चढ़ गया यह शेयर, ₹211 पर पहुंचा दाम
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
CNI रिसर्च लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 37.11 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। वहीं, 62.89 हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इंडिविजुअल प्रमोटर्स में किशोर पूनमचंद ओसवाल और संगीता पूनमचंद ओसवाल शामिल हैं। इनके पास कुल 2,21,31,346 शेयर हैं।
कंपनी के बारे में
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक पहले नाम चमत्कार था, जिसे बदलकर सीएनआई रिसर्च लिमिटेड कर दिया गया। इसके बाद कंपनी ने वैश्विक स्तर पर विस्तार किया। कंपनी ने वैश्विक एजेंसियों के साथ समझौता किया है। वैश्विक स्तर पर कंपनी के पार्टनर्स में रॉयटर्स, डाउ जॉन्स आदि शामिल हैं।
(नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।