penny shares are rising on the budget 2024 day stocks worth less than 1 are rising बजट के दिन उछल रहे छोटकू शेयर, ₹1 से कम के स्टॉक्स में तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़penny shares are rising on the budget 2024 day stocks worth less than 1 are rising

बजट के दिन उछल रहे छोटकू शेयर, ₹1 से कम के स्टॉक्स में तेजी

Budget Day impact on penny Stocks: बजट डे पर शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच छोटकू शेयर कमाल कर रहे हैं। 50 पैसे का शेयर सांवरिया कंज्यूमर में 11 फीसद से अधिक की तेजी है। सेतुभान इंफ्रा 5% ऊपर है

Drigraj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Feb 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on
बजट के दिन उछल रहे छोटकू शेयर, ₹1 से कम के स्टॉक्स में तेजी

Budget Day impact on penny Stocks: बजट से पहले शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच एक रुपया से कम के शेयरों में उछाल है। ऑरटेल कम्युनिकेशन 5 फीसद से अधिक उछल कर 1 रुपया पर पहुंच गया है। वहीं, 50 पैसे का शेयर सांवरिया कंज्यूमर में 11 फीसद से अधिक की तेजी है। सेतुभान इंफ्रा अब 5 फीसद से अधिक उछलकर 75 पैसे पर पहुंच गया है।

सांवरिया कंज्यूमर पिछले एक महीने में 25 फीसद उछला है। सेतुभान इंफ्रा में एक हफ्ते में बढ़त करीब 5 फीसद की है। अन्य छोटे शेयरों यानी पेनी स्टॉक्स की बात करें तो सुप्रीम एनर्जी 4.77 फीसद चढ़कर 1.10 रुपये पर पहुंच गया है। एचडीआईएल में 4.71 फीसद की बढ़त है और यह 4.45 रुपये पर है। एफसीएस सॉफ्टवेयर 5.80 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें करीब 10 फीसद की तेजी है। इंपेक्स फेरो टेक अब 5.40 रुपये का हो गया है। इसमें करीब 5 फीसद की बढ़त है। 

मित्तल लाइफ स्टाइल में भी 4 फीसद से अधिक की बढ़त है और अब यह 2.40 रुपये पर पहुंच गया है। टीवी विजन में 4.35 फीसद की बढ़त है और यह स्टॉक 4.80 पर पहुंच गया है। 

10 से 100 रुपये के शेयरों का हाल: अगर 10 से 100 रुपये के शेयरों में टॉप गेनर की बात करें तो उमा एक्सपोर्ट्स 20 फीसद की छलांग लगाकर 84.75 रुपये पर पहुंच गया है। Manugraph India में 17 पर्सेंट से अधिक की उछाल है आर यह 34.45 रुपये पर है। इंफीबीम एवेन्यूज में आज भी उछाल है। यह स्टॉक 10 फीसद से अधिक उछलकर 38 रुपये के पार पहुंच गया है। उर्जा ग्लोबल में करीब 10 फीसद की बढ़त है और यह 37.85 रुपये पर है। सुजलॉन एनर्जी पांच फीसद ऊपर 48.20 रुपये पर है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।