एक मार्च से नहीं कर पाएंगे मोबाइल वॉलेट से payment, जानें
मोबाइल वॉलेट का उपयोग करने वाले सतर्क हो जाएं क्योंकि एक मार्च से आप मोबाइल वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे। दरअसल आऱबीआई के सख्त दिशानिर्देशों के चलते ऐसा होगा। आरबीआई ने सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को...
मोबाइल वॉलेट का उपयोग करने वाले सतर्क हो जाएं क्योंकि एक मार्च से आप मोबाइल वॉलेट का उपयोग नहीं कर पाएंगे। दरअसल आऱबीआई के सख्त दिशानिर्देशों के चलते ऐसा होगा। आरबीआई ने सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
फरवरी तक का दिया है समय
आरबीआई ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभ मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए फरवरी 2018 तक का वक्त दिया है। ज्यादातर कंपनियां आऱबीआई के इस आदेश को पूरा नहीं कर पाई है। अगर तब तक भी यह पूरा नहीं हो सका तो देशभर में कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट बंद हो जाएंगे।
ऐसे करें केवाईसी
पेटीएम के ऐप पर जाकर के केवाईसी के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर और नाम एंटर करें। यह करने के बाद कंपनी की तरफ से प्रतिनिधि को भेजने के लिए आपका नाम. घर या ऑफिस का पता और पिनकोड मांगा जाएगा। इसके बाद अगले 2 से 4 दिन में कंपनी का प्रतिनिधि आपके बताए पते पर आकर के डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।