Paytm ने इस डील को समय से पहले ही तोड़ दिया, शेयरों में आई बड़ी गिरावट, इतना रह गया भाव
पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने सात साल पुरानी टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) की डील को तोड़ ली है। खबर है कि पेटीएम की जगह अब मास्टरकार्ड ने ले लिया है।

पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ अपने सात साल पुरानी टाइटल स्पॉन्सर (Title Sponsor) की डील को तोड़ ली है। खबर है कि पेटीएम की जगह अब मास्टरकार्ड को टाइटल स्पॉन्सर की जगह दी गई है। यानी बीसीसीआई का टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड बन गया है। ऐसे में अब भारत में होने वाली मैच या फिर इंटरनेशनल सीरीज हर जगह आपको मास्टरकार्ड के विज्ञापन देखने को मिलेंगे। बता दें कि आज पेटीएम के शेयरों में 9 पर्सेंट तक की गिरावट आई है। पेटीएम का शेयर बीएसई पर 8.71% टूटकर 692 रुपये पर बंद हुआ है।
326.80 करोड़ रुपये की डील
अगस्त 2019 में पेटीएम ने 326.80 करोड़ रुपये की कीमत पर बीसीसीआई के साथ अपने टाइटल स्पॉन्सर सौदे को चार साल के लिए रिन्यू किया था। तब पेटीएम ने प्रति मैच 3.80 करोड़ रुपये की डील की थी। शुरुआत में बीसीसीआई के साथ पेटीएम ने 2015 और 2019 के बीच 2.4 करोड़ रुपये प्रति मैच की कीमत पर काम करने के लिए डील साइन किया था। हालांकि, अब पेटीएम की जगह मास्टरकार्ड साल 2023 तक के लिए टाइटल स्पॉन्सर रहेगा। बता दें कि पेटीएम ने ही बीसीसीआई से टाइटल स्पॉन्सर के अधिकार मास्टरकार्ड को सौंपने की अपील की थी।
इन कंपनियों की भी डील समाप्त करने की अपील
एडटेक यूनिकॉर्न अनएकेडमी और डिजिटल ब्रोकरेज यूनिकॉर्न अपस्टॉक्स दोनों ने भी बीसीसीआई के साथ अपने टाइटल स्पॉन्सर को समाप्त करने के लिए कहा है। Unacademy के संस्थापक गौरव मुंजाल ने इस महीने की शुरुआत में अपने सौदे को रिन्यू नहीं करने के कंपनी के फैसले के बारे में पहले ही ट्वीट कर दिया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।