Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pawan Hans privatisation JSW Steel denies submitting bid to acquire to govt helicopter company - Business News India

सरकार बेचना चाह रही इस कंपनी में हिस्सेदारी, नहीं मिल रहे खरीदार! JSW Steel ने कहा- संपत्ति में दिलचस्पी नहीं

इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता पवन हंस लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने की खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया है।

Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीMon, 25 April 2022 06:35 PM
share Share
Follow Us on

Pawan hans privatisation: सरकार हेलीकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस में अपनी 51 फीसदी की समूची हिस्सेदारी बेचना चाह रही है। बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के पास है और वह भी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। खबर थी कि पवन हंस की बिक्री के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने भी दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अब जेएसडब्ल्यू स्टील ने बोली लगाने की खबरों को खारिज कर दिया है। 

इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) ने सार्वजनिक क्षेत्र की हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता पवन हंस लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए बोली लगाने की खबरों को सोमवार को खारिज करते हुए कहा कि इस संपत्ति में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

क्या कहा कंपनी ने?
जेएसडब्ल्यू स्टील ने शेयर बाजारों को दी गई एक सूचना में कहा कि वह पवन हंस के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रही है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि जेएसडब्ल्यू स्टील ने पवन हंस को खरीदने के लिए बोली लगाई है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘‘यह मीडिया रिपोर्ट निराधार है। लिहाजा हम इससे इनकार करते हैं कि जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने पवन हंस लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए बोली लगाई थी। कंपनी की इस संपत्ति में कोई दिलचस्पी नहीं है।’’

सरकार बेचना चाह रही हिस्सेदारी
पिछले साल दिसंबर में सरकार ने कहा था कि पवन हंस के निजीकरण के लिए लेनदेन सलाहकारों को वित्तीय बोलियां मिली हैं। हालांकि, इसने बोली लगाने वाली संस्थाओं के नामों का खुलासा नहीं किया था।
पवन हंस में सरकार की 51 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के पास शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ओएनजीसी ने रणनीतिक बिक्री प्रक्रिया में अपना हिस्सा देने का भी फैसला किया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें