Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paul Merchants will trade ex-bonus this week money doubled in just 6 months

1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही कंपनी, 11 दिसंबर से अपर सर्किट पर स्टॉक, 6 महीने में पैसा डबल

इस हफ्ते शेयर बाजार में पॉल मर्चेंट्स (Paul Merchants) Ex-Bonus Stock के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी ने 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 09:09 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Stock: इस हफ्ते शेयर बाजार में पॉल मर्चेंट्स (Paul Merchants) एक्स बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी ने 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। कंपनी पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देगी। बता दें, पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में पॉल मर्चेंट्स के शेयरों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

20 दिसंबर से पहले रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा था कि 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2023 है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उसे 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इससे पहले कंपनी ने 2019 में कंपनी एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया था। 

6 महीने में पैसा डबल 

पॉल मर्चेंट्स के शेयरों में 11 दिसंबर से अपर सर्किट लग रहा है। शुक्रवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 3906.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 178 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को करीब 200 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 

बोनस शेयर बांटने वाली इस कंपनी के शेयरों में बीते एक महीने में 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 3906.75 रुपये और 52 वीक लो 1050 रुपये शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 401.61 करोड़ रुपये का है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें।) 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख