Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Patanjali foods Shares Hits record High Company will focus on Biscuits and Masala Category - Business News India

बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब मसालों और बिस्किट पर फोकस बढ़ाने की तैयारी

पतंजलि फूड्स के शेयर बुधवार को 5% से ज्यादा के उछाल के साथ 1584.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह पतंजलि फूड्स के शेयरों का नया हाई है। इससे पहले, 26 जून 2020 को कंपनी के शेयर 1519.65 रुपये पर थे।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Dec 2023 02:41 PM
share Share
Follow Us on
बाबा रामदेव की कंपनी के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब मसालों और बिस्किट पर फोकस बढ़ाने की तैयारी

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 1584.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह पतंजलि फूड्स के शेयरों का नया हाई है। कंपनी के शेयरों का पिछला हाई 1519.65 रुपये है, पतंजलि फूड्स के शेयर 26 जून 2020 को इस लेवल पर थे। बाबा रामदेव, पतंजलि फूड्स में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं। 

फूड सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी
पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने कहा है कि वह बिस्किट और मसाला कैटेगरी पर अपना फोकस बढ़ाकर फूड सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी में है। पतंजलि फूड्स अपने मसाला बिजनेस से 1000 करोड़ रुपये की सेल्स हासिल करना चाहती है। बाबा रामदेव ने 5 दिसंबर को कहा है कि कंपनी अपने बिस्किट और एडिबल ऑयल बिजनेस को मजबूत करना चाहती है, इससे न केवल ग्रोथ को रफ्तार मिलेगी, बल्कि मार्जिन भी बढ़ेगा। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में पतंजलि फूड्स के लिए फूड बिजनेस की हिस्सेदारी 20 पर्सेंट से बढ़ाकर 28 पर्सेंट पहुंच गई है।

6 महीने में शेयरों में 55% से ज्यादा का उछाल
पतंजलि फूड्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 55 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 6 जून 2023 को 1031 रुपये पर थे। पतंजलि फूड्स के शेयर 6 दिसंबर 2023 को 1584.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 9 महीने में पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में 80 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को 881.75 रुपये पर थे, जो कि अब 1584.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पतंजलि फूड्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 851.70 रुपये है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें