ढाई करोड़ शेयर बेच रही बाबा रामदेव की कंपनी, 1000 रुपये रखा है भाव, 5% लुढ़क गए शेयर
पतंजलि फूड्स के शेयर गुरुवार को 5% के लोअर सर्किट के साथ 1166.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पतंजलि फूड्स के शेयरों में यह तेज गिरावट कंपनी के प्रमोटर्स की तरफ से किए गए एक बड़े अनाउसमेंट के बाद आई है।

पतंजलि फूड्स के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1166.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को बीएसई में 1228.05 रुपये पर बंद हुए थे। पतंजलि फूड्स के शेयरों में यह तेज गिरावट कंपनी के प्रमोटर्स की तरफ से किए गए एक बड़े अनाउसमेंट के बाद आई है। कंपनी के प्रमोटर्स ने एडिबल ऑयल कंपनी में अपनी 9 पर्सेंट तक हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है। कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिए हिस्सेदारी बेच रही है। योग गुरु बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि फूड्स की प्रमोटर कंपनी है।
1000 रुपये के फ्लोर प्राइस पर शेयर बेच रही कंपनी
पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 1000 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया है। फ्लोर प्राइस, बुधवार के स्टॉक क्लोजिंग प्राइस से करीब 19 पर्सेंट डिस्काउंट पर है। पतंजलि फूड्स के शेयर बुधवार को बीएसई में 1228.05 रुपये पर बंद हुए थे। ऑफर फॉर सेल में पतंजलि फूड्स करीब 2.53 करोड़ शेयर बेचेगी। 1000 रुपये के फ्लोर प्राइस पर पतंजलि फूड्स को शेयरों की बिक्री से करीब 2530 करोड़ रुपये मिलेंगे।
रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 14 जुलाई को खुलेगा ऑफर
पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) का ऑफर फॉर सेल नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 13 जुलाई को खुलेगा। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह 14 जुलाई 2023 को ओपन होगा। मौजूदा समय में पतंजलि फूड्स में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 19.18 पर्सेंट है। मार्केट रेगुलेटर सेबी के नॉर्म्स के मुताबिक, कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग के न्यूनतम 25 पर्सेंट किए जाने की जरूरत है। पिछले 2 महीने में पतंजलि फूड्स के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।