Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paneer butter masala trending on twitter after gst implementation read full story - Business News India

पनीर बटर मसाला डिश पर कुल 22 फीसदी GST देना होगा? समझें-Twitter का गणित

सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि पनीर, बटर, मसाला पर अलग-अलग जीएसटी लगाया गया है लेकिन कोई यह नहीं बता रहा कि तीनों को मिलाकर पनीर बटर मसाला डिश बना दें तो कितना जीएसटी देना होगा। 

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 July 2022 01:37 PM
share Share

बीते 18 जुलाई से डेली यूज के पैकेज्ड फूड आइटम पर जीएसटी लगाए जाने का सोशल मीडिया पर नए ढंग से कैल्कुलेशन हो रहा है। सोशल मीडिया के धुरंधर चुटीले मीम्स या जोक के जरिए जीएसटी को समझा रहे हैं। इसी कड़ी में पनीर बटर मसाला डिश पर लगने वाले जीएसटी के बारे में भी बताया गया है। यही नहीं, #PaneerButterMasala ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा था।

कितना जीएसटी देना होगा: सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि पनीर, बटर, मसाला पर अलग-अलग जीएसटी लगाया गया है लेकिन कोई यह नहीं बता रहा कि तीनों को मिलाकर पनीर बटर मसाला डिश बना दें तो कितना जीएसटी देना होगा। 

वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में समझाया- पनीर पर 5 फीसदी जीएसटी, बटर पर 12 फीसदी और मसाला पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसका मतलब ये है कि आप पनीर बटर मसाला डिश पर कुल 22 फीसदी जीएसटी देंगे। इसी तरह के एक मीम को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए ट्वीट किया- ये व्हाट्सएप फॉरवर्ड शानदार है क्योंकि यह 'जीएसटी' लगाने की मूर्खता को दर्शाता है।

आपको बता दें कि ग्राहकों को ब्रांडेड और एक यूनिट कंटेनर में पैक चावल, गेहूं और आटे सहित अन्य वस्तुओं के लिए अब अधिक भुगतान करना होगा। पहले से पैक और लेबल वाली दालें, चावल, गेहूं, और आटा जैसे अनाज अब एक यूनिट कंटेनर में ब्रांडेड और पैक किए जाने पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी के दायरे में आएंगे। दही, पनीर लस्सी और मुरमुरे जैसी अन्य वस्तुओं पर भी प्री-पैकेज्ड और लेबल किए जाने पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें