अमेरिकी शेयर बाजारों में भी हाहाकार, आज सेंसेक्स-निफ्टी के टूटने के आसार
Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में पिछले 5 सत्रों से गिरावट चल रही है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का तूफान देखने को मिला। आज सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट के प्रबल आसार हैं।
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बाद बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भी हाहाकार मच गया। बुधवार को ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी और कॉर्पोरेट आय के निराशाजनक सेट के कारण व्यापक बिकवाली के बीच अमेरिकी स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए। गिरावट के तूफान में डाऊ जोंस, Nasdaq और एसएंडपी भी 2 फीसद से अधिक टूट गए। इस तूफान में सबसे अधिक गिरावट नैस्डैक में हुई। नैस्डैक 2.43 फीसद या 318 अंक टूट कर 12821 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.43 फीसद लुढ़क कर 4186 और डाऊ जोंस 105 अंक गिरकर 33035 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज अच्छे नहीं हैं संकेत
दूसरी ओर एशियाई शेयर बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 1.30% गिर गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांक में 1.51% की गिरावट आई, जबकि कोस्डैक सूचकांक में 2.3% की गिरावट आई। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक वायदा 17,158 पर था, जबकि एचएसआई 17,085.33 पर बंद हुआ था। गिफ्ट निफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद 19,130 के मुकाबले 19,045 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। ये वैश्विक संकेत भारतीय शेयर बाजार के लिए आज अच्छे नहीं हैं।
पांच सत्रों में सेंसेक्स ने लगाया 2,379 अंकों का गोता
अमेरिकी शेयर बाजारों से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में लगातार पांचवें सत्र की गिरावट से निवेशकों के 15 लाख करोड़ डूब गए। वित्तीय एवं आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत तक गिर गए।
यह भी पढ़ें: बाजार में मचा भूचाल, निवेशकों के ₹15 लाख करोड़ डूबे, त्योहारी सीजन में हाहाकार, ये हैं बड़े फैक्टर
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण इन पांच दिनों में यानी 17 अक्टूबर के 323.8 लाख करोड़ से घटकर लगभग 309.2 लाख करोड़ हो गया। इन पांच सत्रों में सेंसेक्स में कुल 2,379 अंक और निफ्टी में करीब 690 अंक की बड़ी गिरावट आई है। सेंसेक्स 522.82 अंक गिरकर 64,049.06 अंक और निफ्टी भी 159.60 अंक टूटकर 19,122.15 अंक पर आ गया।
क्यों हो रही गिरावट
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक पश्चिम एशिया में तनाव से बाजार में गिरावट का माहौल है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और दूसरी तिमाही के नतीजों को लेकर आशावादी नजरिया कायम रहने के बावजूद निवेशकों ने उच्च ब्याज दर परिदृश्य में वृद्धि दर धीमी होने की आशंका को देखते हुए सतर्क रुख अपनाया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।