Swiggy से खाना मंगाना हुआ महंगा! पहले की तुलना में 50% अधिक लगेगा पैसा
स्विगी की प्रतिद्वंदी कंपनी Zomato अभी 2 रुपये प्लेटफॉर्म फीस वसूला रहा है। हालांकि, गुरुग्राम की ये कंपनी कुछ जगहों पर 3 रुपये चार्ज कर रही है। स्विगी ने जो फीस बढ़ाई है वो 4 अक्टूबर से लागू है।
फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ा दिया है। कंपनी अब 3 रुपये चार्ज करेगी। पहले यह 2 रुपये था। वहीं, स्विगी की प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो (Zomato) अभी 2 रुपये प्लेटफॉर्म फीस वसूला रहा है। हालांकि, गुरुग्राम की ये कंपनी कुछ जगहों पर 3 रुपये चार्ज कर रही है। बता दें, स्विगी ने जो फीस बढ़ाई है वो 4 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हो गई है।
आगे और बढ़ सकती है फीस!
स्विगी ने सबसे पहले बेंगलुरू और हैदराबाद में प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाया था। अब कंपनी इसे पूरे देश में लागू किया है। स्विगी की मौजूदा प्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये है। लेकिन 2 रुपये की छूट मिलने के बाद यह 3 रुपये हो जाती है। बता दें, डिस्काउंट इस बात का संकेत है कि कंपनी आने वाले समय में प्लेटफॉर्म चार्ज में इजाफा कर सकती है।
बता दें, प्लेटफॉर्म चार्ज, डिलिवरी चार्ज के अतिरिक्त लगाया जाता है। हालांकि, स्विगी वन के ग्राहकों से डिलिवरी शुल्क नहीं वसूला जाता है। लेकिन प्लेटफॉर्म फीस के दायरे में स्विगी वन के ग्राहक भी आते हैं।
क्या कहा है कंपनी ने?
ईटी से बात करते हुए स्विगी के प्रवक्ता ने कहा है कि प्लेटफॉर्म फीस को लेकर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा समय में अधिकतम शहरों में 3 रुपये प्लेटफॉर्म चार्ज लिया जा रहा है। जोकि इंडस्ट्री के हिसाब से बिलकुल सामान्य है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।