ONGC ने जिस कंपनी के कारोबार को खरीदा उसके शेयर में बड़ी गिरावट, निवेशकों में हड़कंप
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड की पवन ऊर्जा इकाई का अधिग्रहण करने की बोली 925 करोड़ रुपये में जीत ली है।
ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड की पवन ऊर्जा इकाई का अधिग्रहण करने की बोली 925 करोड़ रुपये में जीत ली है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) अपने जीवाश्म ईंधन कारोबार में संतुलन के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान दे रही है। इधर, ONGC के शेयर 1% तक गिरकर 184.50 रुपये पर बंद हुए। वहीं, पीटीसी के शेयर करीबन 10% गिरकर 133.70 रुपये पर बंद हुए हैं।
क्या है डिटेल
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम और गैस उत्पादक कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हाइड्रोकार्बन खोज के अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने के अलावा वह पेट्रोरसायन और बिजली कारोबार में पैठ जमा रही है। ओएनजीसी ने कहा कि उसने नवीकरणीय ऊर्जा बिजली उत्पादन के लिए कई कदम उठाए हैं और उसके पास पहले से 189 मेगावॉट क्षमता है, जिसमें विभिन्न स्थानों पर फैले पवन और सौर पीवी संयंत्र शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बाजार में मचा हाहाकार, निवेशकों ₹7.56 लाख करोड़ डूबे, गिरावट के ये हैं फैक्टर
कंपनी ने क्या कहा
कंपनी ने बयान में कहा, “नवीकरणीय ऊर्जा में अपने कारोबार का विस्तार करने की दृष्टि से कंपनी ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी पीटीसी एनर्जी लिमिटेड (पीईएल) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली प्रक्रिया में भाग लिया था।” बयान के अनुसार, पीटीसी बोर्ड ने पिछले सप्ताह 925 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर पीईएल में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ओएनजीसी की बोली को मंजूरी दे दी थी। पीटीसी के शेयरधारकों से इस सौदे को मंजूरी मिलनी बाकी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।