Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ongc q1 result 2023 net profit declined 34 percent check details here

इस सरकारी कंपनी ने निवेशकों को किया निराश, Q1 में मुनाफे में आई गिरावट

सरकारी कंपनी तेल एवं नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ओएनजीसी) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिर गया। तेल की कीमतों में गिरावट और कम उत्पादन के कारण शुद्ध लाभ में कमी हुई।

Tarun Pratap Singh न्यूज एजेंसी, नई दिल्लीSat, 12 Aug 2023 05:24 PM
share Share

सरकारी कंपनी तेल एंव नेचुरल गैस कॉरपोरेशन(ONGC Net  Profit) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34 प्रतिशत गिर गया। तेल की कीमतों में गिरावट और कम उत्पादन के कारण शुद्ध लाभ में कमी हुई। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 177.15 रुपये का था। 

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10,015 करोड़ रुपये रह गया, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,206 करोड़ रुपये था। क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस की भारत की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर ओएनजीसी ने पिछले साल कच्चे तेल पर प्रति बैरल 76.49 डॉलर कमाए, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 108.55 डॉलर प्रति बैरल था। तेल की कीमतें जून, 2022 तिमाही में दुनियाभर में तेजी से बढ़ी थीं, जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद आपूर्ति एवं मांग में अनिश्चितता आ गई थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का सकल राजस्व 20 प्रतिशत घटकर 33,814 करोड़ रुपये हो गया ओएनजीसी ने कहा कि इस दौरान कच्चे तेल का उत्पादन 3.2 प्रतिशत घटकर 46 लाख टन रह गया, वहीं गैस उत्पादन 3.3 प्रतिशत गिरकर 5.04 अरब घन मीटर रहा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें