Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ONGC and oil india share rally up 6 percent after government hikes natural gas price check detail - Business News India

नेचुरल गैस पर सरकार का एक फैसला, तेल कंपनियों के शेयर खरीदने दौड़े निवेशक

ओएनजीसी के शेयर 6 प्रतिशत बढ़कर 184.65 रुपये पर पहुंच गए, जो 14 अगस्त को 180.25 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया है। ऑयल इंडिया भी बीएसई पर 4 प्रतिशत बढ़कर 283.80 रुपये पर पहुंच गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 03:23 PM
share Share

शेयर बाजार में लिस्टेड सरकारी तेल कंपनी-तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया के शेयरों में शुक्रवार को 6 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। इन शेयरों में तेजी केंद्र सरकार के एक फैसले की वजह से आई है। यह फैसला प्राकृतिक गैस की कीमतों से जुड़ा है। 

क्या है सरकार का फैसला: केंद्र सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमतों को बढ़ाकर 8.6 डॉलर प्रति मीट्रिक कर दिया है। यह नई कीमत 1 सितंबर से प्रभावी होगी। इससे पहले कीमत 7.85 डॉलर प्रति मीट्रिक टन थी। इसके अलावा, फिच रेटिंग्स ने स्टेबल आउटलुक के साथ ओएनजीसी की रेटिंग 'बीबीबी-' पर कायम रखी है। फिच को उम्मीद है कि वर्ष 2024-27 में ओएनजीसी के अपस्ट्रीम एबिटा में सुधार होगा।

शेयरों का हाल: ओएनजीसी के शेयर की बात करें तो 6 प्रतिशत बढ़कर 184.65 रुपये पर पहुंच गया है, जो 14 अगस्त को 180.25 रुपये के अपने पिछले उच्च स्तर को पार कर गया है। ऑयल इंडिया भी बीएसई पर 4 प्रतिशत बढ़कर 283.80 रुपये पर पहुंच गया। 23 अगस्त को यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 296.95 रुपये पर पहुंच गया था।

ओएनजीसी का प्लान: बता दें कि ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी तेल उत्पादक है। 31 मार्च, 2023 तक ओएनजीसी समूह के पास 1,221 मिलियन टन तेल के बराबर 2पी भंडार (तेल और गैस) था। हाल ही में कंपनी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी 2038 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये करीब 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी 2030 तक 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी हासिल करने, ग्रीन अमोनिया प्लांट और ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें