Om infra net profit 122 percent in Q1 after jal jeevan mission boost - Business News India इंफ्रा सेक्टर की कंपनी के प्रॉफिट में 122% उछाल, सरकार के प्रोजेक्ट से मिला बूस्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Om infra net profit 122 percent in Q1 after jal jeevan mission boost - Business News India

इंफ्रा सेक्टर की कंपनी के प्रॉफिट में 122% उछाल, सरकार के प्रोजेक्ट से मिला बूस्ट

ओम इंफ्रा एक समूह है जो हाइड्रो मैकेनिकल उपकरण, इंफ्रा इंजीनियरिंग, जल पाइप लाइन आदि शामिल है। ओम इंफ्रा वर्तमान में कई इंजीनियरिंग परियोजनाओं पर काम कर रही है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Aug 2023 11:17 AM
share Share
Follow Us on
इंफ्रा सेक्टर की कंपनी के प्रॉफिट में 122% उछाल, सरकार के प्रोजेक्ट से मिला बूस्ट

 इंफ्रा और इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ओम इंफ्रा ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान ओम इंफ्रा ने नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल आधार पर 122 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इस दौरान नेट प्रॉफिट 15.97 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में प्रॉफिट 7.20 करोड़ रुपये था। कंपनी ने परिचालन से सालाना आधार पर 125 प्रतिशत अधिक राजस्व 262.71 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्जित किए। 

सरकार के प्रोजेक्ट का फायदा: ओम इंफ्रा को सरकार के प्रोजेक्ट 'जल जीवन मिशन' से बूस्ट मिला है। ओम इंफ्रा के सीएफओ एसके जैन ने कहा कि जल जीवन मिशन' और अन्य इंफ्रा प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने जैसी सरकारों की शानदार पहल ने इस मजबूत प्रदर्शन में प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि हमारी ऑर्डर बुक अगले दो वर्षों में लगभग 2,500 करोड़ रुपये पर मजबूत बनी हुई है और कंपनी इसे बढ़ाने के लिए तैयार है। कंपनी के पास नगण्य ऋण और स्वस्थ संपत्ति आधार है। कंपनी ने एजीएम में 50% के डिविडेंड का भी प्रस्ताव दिया है।

सस्ता है शेयर: ओम इंफ्रा के शेयर की बात करें तो 55 रुपये पर है। एक दिन पहले के मुकाबले 1.93% गिरकर बंद हुआ। बीते 7 अगस्त को ही शेयर ने 60.75 रुपये को टच किया, जो 52 हफ्ते का हाई है।

कंपनी के बारे में: बता दें कि ओम इंफ्रा एक समूह है जो हाइड्रो मैकेनिकल उपकरण, इंफ्रा इंजीनियरिंग, जल पाइप लाइन आदि शामिल है। ओम इंफ्रा वर्तमान में कई इंजीनियरिंग परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसमें से सरकार द्वारा समर्थित 'हर घर जल' और नेपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में बांधों, नहरों और अन्य सहित कई अन्य बुनियादी ढांचा और जल भंडारण परियोजनाएं शामिल हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।