Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़odisha goverment new year 2022 gift DA pensions hiked - Business News India

नए साल के जश्न को इस राज्य सरकार ने किया दोगुना, DA और पेंशन रेट में इजाफा

नए साल के जश्न को ओडिशा की नवीन पटनायक नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के दोगुना कर दिया। सरकार की तरफ ट्वीट करते 31 दिसंबर 2021 को इस बात की जानकारी दी गई कि स्टेट गवर्नमेंट ने...

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Fri, 31 Dec 2021 07:28 PM
share Share
Follow Us on

नए साल के जश्न को ओडिशा की नवीन पटनायक नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के दोगुना कर दिया। सरकार की तरफ ट्वीट करते 31 दिसंबर 2021 को इस बात की जानकारी दी गई कि स्टेट गवर्नमेंट ने महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया है। पेंशनभोगियों के लिए पेंशन की दर में भी 3% की वृद्धि की गई है।

नए साल की शुरुआत में ओडिशाॉ की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार के डीए और पेंशन रेट बढ़ाने के फैसले का लाभ राज्य के 75 लाख कर्मचारियों को होगा। 

— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) December 31, 2021

बता दें, राज्य सरकार ने सातवें पे कमिशन का 30% एरियर देने का ऐलान भी इस मौके पर किया है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार, कर्मचारियों को जनवरी 2018 से अगस्त 2018 तक उनके बढ़े हुए वेतन का 50% प्राप्त हुआ है। इससे राज्य के 600,000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें