<span class='webrupee'>₹</span>165 से टूटकर <span class='webrupee'>₹</span>6 पर आया यह शेयर, अब लगातार खरीदने की लूट, 540% तक चढ़ चुका है भाव
Nyssa Corporation share price: बीते शनिवार को साप्ताहिक अवकाश वाले दिन नॉर्मल ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में बिकवाली थी लेकिन कुछ पेनी शेयरों की जबरदस्त डिमांड थी।

Penny Stock: बीते शनिवार को साप्ताहिक अवकाश वाले दिन नॉर्मल ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में बिकवाली थी लेकिन कुछ पेनी शेयरों की जबरदस्त डिमांड थी। ऐसा ही एक पेनी शेयर- निसा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Nyssa Corporation share) का है। इस शेयर में शनिवार को 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और इसका भाव 6.79 रुपये पर पहुंच गया। शेयर ने 18 अक्टूबर 2023 को 6.90 रुपये के भाव को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 23 मई 2023 को शेयर की कीमत 3.31 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयर का रिटर्न पैटर्न
अगर बीएसई इंडेक्स पर निसा कॉपोरेशन के शेयर के रिटर्न को देखें तो उतार-चढ़ाव रहा है। यह शेयर पांच साल की अवधि में 540 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। वहीं, तीन साल में शेयर का रिटर्न 295 फीसदी का रहा। हालांकि, एक साल का रिटर्न मामूली रहा तो छह महीने की अवधि में शेयर 72 फीसदी से ज्यादा चढ़ा। इस साल अब तक शेयर का रिटर्न 35 फीसदी से ज्यादा का रहा है। बता दें कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर 95 फीसदी तक टूटा है। साल 2014 में यह शेयर 165 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था।
प्रमोटर की कितनी हिस्सेदारी
दिसंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 26.51 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 73.49 फीसदी की है। बता दें कि प्रमोटर्स में 4 इंडिविजुअल्स हैं। इन प्रमोटर्स में रेखा और शैलजा रूईया के पास सबसे अधिक क्रमश: 30,00,000 शेयर हैं।
कंपनी के बारे में
निसा कॉर्पोरेशन लिमिटेड को पूर्व में रविने ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कंपनी आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों के निर्माण के व्यवसाय में है और इसने कल्याण शहर के अलावा गुजरात राज्य के सूरत शहर में सफलतापूर्वक परियोजनाएं पूरी की हैं। कंपनी फाइनेंस से जुड़े कामकाज में भी लगी हुई है।
नोट: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।