Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़now more than 7 percent interest will be available on savings account also this bank announced - Business News India

अब सेविंग अकाउंट पर भी मिलेगा 7% से अधिक का ब्याज, इस बैंक ने किया ऐलान

बीते 8 फरवरी को RBI ने एक बार फिर रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 14 Feb 2023 03:29 PM
share Share

बीते 8 फरवरी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट को 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। रेपो रेट में इस इजाफे के बाद कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी अपने लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर लेंडर डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट रेट को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 14 फरवरी से लागू है।

यह भी पढ़ें- 2 महीने में ₹30 का IPO ₹201 तक पहुंचा, 1 लाख के बन गए 8 लाख रुपये

ये रहे डीसीबी बैंक के बढ़े हुए सेविंग अकाउंट रेट
ब्याज दरों में इस इजाफे के बाद डीसीबी बैंक 1 लाख रुपए तक की जमा पूंजी पर 2.25 पर्सेंट और 1 लाख रुपए से से लेकर 2 लाख रुपए से कम की जमा पूंजी पर 4 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं डीसीबी बैंक अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपये से कम की  जमा पूंजी पर 5 पर्सेंट और 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की जमा पूंजी पर 6 पर्सेंट का ब्याज देगा।

यहां मिल रहा अधिकतम ब्याज
दूसरी ओर डीसीबी बैंक 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये से कम की जमा पूंजी पर अपने ग्राहकों को 7 पर्सेंट और 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पूंजी पर अपने ग्राहकों को अधिकतम 7.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। इसके अलावा, डीसीबी बैंक 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम की जमा पूंजी पर 5.50 पर्सेंट और 50 करोड़ रुपये और उससे ऊपर की जमा पूंजी पर अपने ग्राहकों को 5 पर्सेंट का ब्याज देगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें