बिना सब्सिडी वाला घरेलू LPG सिलेंडर 7 साल पहले के रेट से अभी ₹436 महंगा
LPG Price in September: 7 साल पहले एक सितंबर 2016 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 466.50 रुपये थी। आज यह 903 रुपये को मिल रही है। जाहिर है आंकड़ों के लिहाज से यह 436.50 रुपये महंगा मिल रहा

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 200 रुपये कम करके मोदी सरकार ने भले ही करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत दी है, लेकिन सात साल पहले की तुलना में अभी भी 436.50 रुपये महंगा है। जबकि नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से पहले की तुलना में करीब 25 रुपये सस्ता है। गौरतलब है 1 मई 2014 को 14 किलो वाला बिना सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 928.50 रुपये का था। आज की डेट में 903 रुपये का है।
7 साल पहले एक सितंबर 2016 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 466.50 रुपये थी। आज यह 903 रुपये को मिल रही है। जाहिर है आंकड़ों के लिहाज से यह 436.50 रुपये महंगा मिल रहा है। अगर इस बीच लोगों की बढ़ी हुई इनकम और एलपीजी सप्लाई की सहूलियत से तुलना करें तो यह कुछ भी नहीं है।
मोदी सरकार के कार्यकाल में हर सितंबर में एलपीजी के यह रहे रेट (केवल दिल्ली में)
सितंबर 2014 ₹901
सितंबर 2015 ₹559.50
सितंबर 2016 ₹466.50
सितंबर 2017 ₹597.50
सितंबर 2018 ₹820
सितंबर 2019 ₹590
सितंबर 2020 ₹594
सितंबर 2021 ₹884.50
सितंबर 2022 ₹1003
सितंबर 2023 ₹903
स्रोत: IOC
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।