Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़No need to panic about oil prices said Dharmendra Pradhan Minister of Petroleum and Natural Gas

तेल की कीमतों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण कच्चा तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां...

Drigraj Madheshia एजेंसी, कोलकाताSun, 12 Jan 2020 03:24 PM
share Share

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण कच्चा तेल की कीमतों में हुई वृद्धि से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम से इतर कहा, सरकार ने प्रतीक्षा करो और नजर रखो का रुख अपनाया है। फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक कारणों से फारस की खाड़ी वाले इलाके में तनाव है।

प्रधान ने कहा, वैश्विक बाजार में कच्चा तेल की कोई कमी नहीं है। हां, कच्चा तेल की कीमतों में कुछ तेजी आई है, लेकिन पिछले दो दिनों में इसका दाम घटा भी है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले शुक्रवार को चार फीसद की तेजी आई थी। ब्रेंट क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था। हालांकि, बाद में दोनों देशों के बीच युद्धा की आशंका खत्म होने से कच्चे तेल के दाम में हल्की नरमी आई। इससे पहले कच्चे तेल की कीमतों में सितंबर में वृद्धि दर्ज की गई थी।

13 महीने के उच्चतम स्तर पर पेट्रोल

हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने से पेट्रोल-डीजल के दाम तेरह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है जो 22 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी चढ़कर 69.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। यह 26 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें