nitin gadkari passed clear message to elon musk if tesla wants to make cars in china and sell them in India then एलन मस्क को नितिन गडकरी की दो टूक, टेस्ला कारें चीन में बनाकर भारत में बेचना चाहते हैं तो..., Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nitin gadkari passed clear message to elon musk if tesla wants to make cars in china and sell them in India then

एलन मस्क को नितिन गडकरी की दो टूक, टेस्ला कारें चीन में बनाकर भारत में बेचना चाहते हैं तो...

Tesla Car: नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चर करती है, तो इसे छूट मिलेंगी। अगर एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला चीन में निर्माण करना चाहती है और भारत में बेचना चाहती है तो छूट नहीं...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Oct 2023 06:20 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क को नितिन गडकरी की दो टूक, टेस्ला कारें चीन में बनाकर भारत में बेचना चाहते हैं तो...

भारत सरकार टेस्ला जैसे उच्च-स्तरीय, तकनीकी रूप से उन्नत वाहन निर्माताओं के उद्देश्य से एक नीति ढांचे पर विचार कर रही है। हालांकि, अगर एलोन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला चीन में निर्माण करना चाहती है और भारत में बेचना चाहती है, तो रियायतें नहीं दी जाएंगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एलन मस्क की टेस्ला के लिए एक स्पष्ट संदेश है। ईटी के साथ एक इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि टेस्ला का भारत में स्वागत है, लेकिन अगर वह कारों को भारत में बनाती है। 

टेस्ला की भारत में मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने की योजना पर विचार प्रक्रिया और कंपनी की रियायतों की मांग के बारे में पूछे गए सवाल पर गडकरी ने कहा, "हम भारत में टेस्ला का स्वागत करते हैं। भारत एक बड़ा बाजार है और यहां हर तरह के विक्रेता मौजूद हैं। अगर टेस्ला भारत में स्थानीय स्तर पर मैन्यूफैक्चर करती है, तो इसे छूट मिलेंगी। अगर एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला चीन में निर्माण करना चाहती है और भारत में बेचना चाहती है तो रियायतें नहीं दी जाएंगी।"  

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि मोदी सरकार टेस्ला जैसे उच्च-स्तरीय, तकनीकी रूप से उन्नत वाहन निर्माताओं (technologically advanced vehicle manufacturers) के लिए एक योजना बना रही है। यह सिस्टम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें लोकल सोर्सिंग शामिल है। इस योजना में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में भारी कटौती शामल है, जो 100% के वर्तमान रेट की तुलना में संभावित रूप से 15% तक कम है। हालांकि, यह कटौती कार निर्माताओं द्वारा भारत में विनिर्माण शुरू करने, स्थानीय सोर्सिंग बढ़ाने और अपनी प्रतिबद्धताओं में किसी भी चूक को कवर करने के लिए बैंक गारंटी की प्रतिबद्धता पर निर्भर होगी।

कितनी हो सकती है टेस्ला कार की कीमत

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सरकार का लक्ष्य टेस्ला को भारत में आकर्षित करना और देश के भीतर एक कारखाना स्थापित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को सुरक्षित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क के साथ बैठक भी हो चुकी है। टेस्ला ने भारत में 500,000 यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली एक फैक्ट्री स्थापित करने का इरादा जताया है, जो एक निर्यात केंद्र के रूप में भी काम करेगा। मॉडल रेंज में 20 लाख रुपये से अधिक की शुरुआती कीमत वाले वाहन शामिल होने की उम्मीद है। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।