Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nifty can cross 18600 mark this week know what expert predict

निफ्टी क्या इस सप्ताह 18,600 को करेगा पार? जानें एक्सपर्ट राय 

भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशक पैसा डाल रहे हैं। शुक्रवार को लगातार 11वें सत्र में खरीदारी देखने को मिली। यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट के साथ मार्केट नई उचाईयों पर पहुंच सकता है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 03:46 AM
share Share
पर्सनल लोन

शुक्रवार को निफ्टी (Nifty50) ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है। उससे चार्ट पैटर्न पर यह बुलिश नजर आ रहा है। लेकिन सवाल यह है कि इस सप्ताह क्या यह 18,600 के लेवल को क्रॉस कर पाएगा या नहीं? स्वास्तिक इन्वेस्टमार्ट के टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर कहते हैं, “निफ्टी एक और सप्ताह सम्मानजनक स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। अमेरिका में अनुमान से कम महंगाई स्तर रहने की वजह से यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से वैश्विक बाजार में तेजी देखी गई है। निफ्टी अपने नए 52 सप्ताह के स्तर पर पहुंचा। वहीं, बैंक निफ्टी ने अबतक के उच्चतम स्तर पर छलांग लगाई। लेकिन मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में गिरावट देखने को मिला है।”

प्रवेश कहते हैं, “निफ्टी अपने आल टाइम हाई 18,604 के काफी करीब है। भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेशक पैसा डाल रहे हैं। शुक्रवार को लगातार 11वें सत्र में खरीदारी देखने को मिली। जैसे-जैसे यूएस बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिलेगी, वैसे मार्केट नई उंचाईयों तक पहुंच सकता है।” प्रवेश गौर का मानना है कि घरेलु महंगाई दर पर भी बाजार की नजर रहेगी। पिछले सप्ताह रुपये की स्थिति में भी सुधार देखने को मिला है। बता दें, बीते सप्ताह निफ्टी50 1.78 प्रतिशत या 321.50 अंक की तेजी के साथ 18,349.70 अंक पर बंद हुआ। 

स्वास्तिक इनवेस्टमेंट के प्रवेश गौर का अनुमार है कि अगर निफ्टी 18,300 के लेवल को रखने में बरकरार रहता है तो यह 18,600 या फिर 18,800 के लेवल तक जा सकता है। वहीं, नीचले स्तर की बात करें तो यह 18,100 से 18,000 के लेवल तक आ सकता है। प्रवेश कहते हैं, “बैंक निफ्टी अपने आल टाइम हाई 42,000 पर है। बैंक निफ्टी का अगला लॉजिकल टारगेट 43,000 का होगा। जबकि नीचला स्तर 41,000 से 41,800 तक रह सकता है।”

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख