Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Newgen Software Technologies Ltd will trade ex-bonus today money doubled in 6 months

1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, 6 महीने में पैसा हुआ दोगुना

Bonus Stock: कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। जिसके लिए 12 जनवरी 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट घोषित है।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 02:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Newgen Software Technologies Ltd: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आज यानी 12 जनवरी को शेयर बाजार में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहा है। कंपनी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दे रही है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1552.60 रुपये था 

रिकॉर्ड डेट आज 

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। जिसके लिए 12 जनवरी 2023 की तारीख रिकॉर्ड डेट घोषित है। यानी आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में जिस निवेशक का नाम रहेगा उसे ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। 

6 महीने में पैसा किया डबल 

इस बोनस शेयर बांटने वाली कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 1 महीने के दौरान 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इस दौरान न्यूजेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 148 प्रतिशत बढ़ा है। 

1 साल में 330% का रिटर्न 

Newgen Software Technologies Ltd के शेयरों का भाव बीते एक साल में 330 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। कंपनी का 52 वीक हाई 1651 रुपये प्रति शेयर है। और 52 वीक लो लेवल 357.10 रुपये प्रति शेयर है। मार्केट कैप 10,878 करोड़ रुपये का है। 

कंपनी पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले 6 बार कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया जा चुका है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख