अडानी की हो जाएगी ये कंपनी! खुली पेशकश आज से शुरू, लगातार दूसरे दिन स्टॉक में लगा 5% का लोअर सर्किट
गौतम अडानी बहुत तेजी के साथ अपने बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं।उनकी निगाह मीडिया सेक्टर पर भी है।इसीलिए अडानी ग्रुप ने NDTV में 26% की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाया है
गौतम आडानी (Gautam Adani) बहुत तेजी के साथ अपने बिजनेस पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। उनकी निगाह मीडिया सेक्टर पर भी है। इसीलिए अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी (NDTV) में 26 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाया है। यह ओपन ऑफर 22 नवंबर यानी आज से 5 दिसंबर तक खुला रहेगा। बता दें, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन एनडीटीवी (NDTV Share) के शेयरों पर 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट (Lower circuit) लगा है।
मंगलवार की सुबह एनडीटीवी के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 363.10 रुपये पर आ गए थे। दोपहर करीब 12:35 पर कंपनी के शेयर 3.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 370 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को भी एनडीटीवी के शेयरों में 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था। बता दें, एनडीटीवी के 1.67 करोड़ शेयर या 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए अडानी ग्रुप ने 294 रुपये का ऑफर प्राइस तय किया है। जोकि पिछली क्लोजिंग की तुलना में 23.07 प्रतिशत कम है।
क्या पूरा मामला
अडानी एंटरप्राइजेज ने विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये का लोन दिया था। जिसके बदले उन्हें 29.18 प्रतिशत का वारेंट उपलब्ध करवाया गया था। अडानी समूह के द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी शक्तियों का प्रयोग किया। और कंपनी में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल कर ली। अब अडानी समूह ने छोटे निवेशकों के जरिए 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाया है। जिसके बाद एनडीटीवी का नियंत्रण अडानी समूह के पास आ जाएगा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।