Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NDTV shares jump on the news of resignation of Prannoy and Radhika Roy adani tv

एनडीटीवी के शेयरों में अपर सर्किट, प्रणय और राधिका रॉय के इस्तीफे की खबर से स्टॉक में उछाल

NDTV Share Price: एनडीटीवी के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे की खबर के बाद से एनडीटीवी के शेयरों ने आज ऊंची उड़ान भरी है। NDTV  के शेयर आज 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 446.30 रुपये पर खुले।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 04:16 AM
share Share

NDTV Share Price: एनडीटीवी के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे की खबर के बाद से एनडीटीवी के शेयरों ने आज ऊंची उड़ान भरी है। NDTV  के शेयर आज 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 446.30 रुपये पर खुले। एनएसई में ऑर्डर बुक पर 186648 शेयर पर खरीदारी के लिए दांव पर हैं और कोई भी निवेशक इसे बेचने को तैयार नहीं है। केवल बायर होने के कारण स्टॉक्स में सर्किट लग गया है।

एनडीटीवी शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले 5 दिन में एनडीटीवी के शेयर 22 फीसद से अधिक उछल चुके हैं। ओपन ऑफर के बीच यह स्टॉक लगातार उड़ान भर रहा है। अगर पिछले एक महीने के प्रदर्शन की बाता करें तो एनडीटीवी के शेयर 38 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुके हैं। पिछले छह महीने में यह 161 फीसद से अधिक उछला है, जबकि इस साल अब तक इस स्टॉक ने 288 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है।

एनडीटीवी के नए निदेशक

एनडीटीवी लिमिटेड ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। दोनों का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सुदीप्त भट्टाचार्य और संजय पुगलिया तथा संथिल समिया चंगलवारयान को तत्काल प्रभाव से एनडीटीवी का निदेशक बनाया गया है।

आरआरपीआर होल्डिंग ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजे गए एक पत्र में कहा है कि शेयरों के हस्तांतरण से अडानी समूह को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल जाएगी। इसके साथ अडानी समूह 26 प्रतिशत अतिरक्ति हिस्सेदारी के लिए भी पांच दिसंबर को ओपन ऑफर कर रहा है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें