Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NDTV shares are flying as soon as Adanii Group name is added upper circuit for the third consecutive day

अडानी का नाम जुड़ते ही एनडीटीवी के शेयर भर रहे उड़ान, लगातार तीसरे दिन भी अपर सर्किट

जब से एनडीटीवी को अडानी द्वारा खरीदने की चर्चाएं शुरू हुई तब से यह स्टॉक उड़ान भर रहा है। पिछले एक महीने में यह 30 फीसद से अधिक उछला है। एक महीने पहले 17 अक्टूबर को एनडीटीवी के शेयर 324.75 रुपये पर थे

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Nov 2022 05:07 AM
share Share

अडानी (Gautam Adani) का नाम जुड़ते ही एनडीटीवी के शेयर राकेट (NDTV Share Price) बन गए हैं। लगातार तीसरे दिन एनडीटीवी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। आज 5 फीसद के अपर सर्किट के साथ यह स्टॉक एनएसई पर 422.25 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों में यह एनडीटीवी के शेयरों में 12 फीसद से अधिक उछाल आया है।

22 नवंबर से ओपन ऑफर की शुरुआत

बता दें सेबी ने मीडिया हाउस NDTV में ओपन ऑफर के जरिए हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है। यह हिस्सेदारी अडानी समूह की ओर से खरीदी जा रही है। इसकी शुरुआत 22 नवंबर को होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी। पहले 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तक ओपन ऑफर जारी रखने का प्रस्ताव था। हालांकि, अब इसकी डेडलाइन 22 नवंबर से 5 दिसंबर तक के लिए बढ़ाई गई है।

एनडीटीवी शेयर की प्राइस हिस्ट्री

जब से एनडीटीवी को अडानी द्वारा खरीदने की चर्चाएं शुरू हुई तब से यह स्टॉक उड़ान भर रहा है। पिछले एक महीने में यह 30 फीसद से अधिक उछला है। एक महीने पहले 17 अक्टूबर को एनडीटीवी के शेयर 324.75 रुपये पर थे। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो एनडीटीवी के शेयर 144 फीसद से अधिक की उड़ान भर चुके हैं। छह महीने पहले यह स्टॉक केवल 172.60 रुपये का था। इस साल अब तक यह 267 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 573 रुपये और लो 75 रुपये है।

ओपन ऑफर का मतलब 

ओपन ऑफर किसी कंपनी के अधिग्रहण का एक पारदर्शी और वैध तरीका माना जाता है। ओपन ऑफर में बिकने वाली कंपनी के निर्धारित शेयरधारकों को एक तय कीमत पर शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया जाता है। इसके तहत अधिग्रहण करने वाली कंपनी अपनी डील में उस फर्म के शेयरधारकों को शामिल करती है, जिसे खरीदना होता है। इसके जरिए अधिग्रहण करने वाली कंपनी अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहती है। 

बता दें अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था। वीसीपीएल ने एक दशक से भी अधिक समय पहले एनडीटीवी के संस्थापकों को वारंट के बदले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया था। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में एनडीटीवी के संस्थापकों ने कंपनी को मीडिया समूह में 29.18 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी थी। इसी के जरिए अडानी समूह ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदी है। अब वह 50 फीसद से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर का सहारा लेंगे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें