इस कंपनी के साथ जुड़ने जा रहा गौतम अडानी का नाम, लगातार अपर सर्किट में शेयर, निवेशक गदगद
दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज बुधवार को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट पर रहे और कारोबार के अंत में 402.15 रुपये पर बंद हुए।
NDTV Share Price: दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज बुधवार को कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट पर रहे और कारोबार के अंत में 402.15 रुपये पर बंद हुए। इससे पहले मंगलवार को भी एनडीटीवी के शेयर (NDTV share price) अपर सर्किट में थे। पिछले 5 कारोबार दिन में एनडीटीवी के शेयर लगभग 10% तक चढ़ गए हैं।
अडानी बनने जा रहे मालिक
कंपनी के शेयरों में यह तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि सेबी ने सोमवार को NDTV में 26% हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश यानी ओपन ऑफर के जरिए हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी। बता दें कि खुली पेशकश की शुरुआत 22 नवंबर को होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी।
जानिए क्या है डील?
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था। वीसीपीएल ने एक दशक से भी अधिक समय पहले एनडीटीवी के संस्थापकों को वारंट के बदले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया था। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में एनडीटीवी के संस्थापकों ने कंपनी को मीडिया समूह में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की इजाजत दी थी। इसी के जरिए अडानी समूह ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ओपन ऑफर के तहत यह हिस्सेदारी खरीद रही है। ओपन ऑफर के तहत अधिग्रहण करने वाली कंपनी अपनी डील में उस फर्म के शेयरधारकों को शामिल करती है जिसे खरीदना होता है। ओपन ऑफर में बिकने वाली कंपनी के निर्धारित शेयरधारकों को एक तय कीमत पर शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया जाता है।
कंपनी के शेयरों का हाल
NDTV के शेयर इस साल YTD में 249.85% का रिटर्न दिया है। यानी इस दौरान यह शेयर 114.94 रुपये से बढ़कर 402.15 रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 387.75% का तगड़ा रिटर्न दिया है और 82.35 रुपये से बढ़कर मौजूदा शेयर प्राइस तक पहुंच गया।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।