NDTV का ओपन ऑफर आज हो रहा बंद, 400 रुपये के नीचे आया शेयर
NDTV Share Price Today:सोमवार यानी सुबह NDTV 2.79 फीसद नीचे 399.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले 52 हफ्तों में एनडीटीवी 75.20 रुपये के लो से 573 रुपये का हाई का स्तर भी देख चुका है।
नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के अधिग्रहण में जुटे अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर की डेडलाइन 5 दिसंबर यानी आज खत्म होने वाली है। NDTV के शेयर में मुनाफावसूली लगातार दूसरे कारोबारी दिन को भी हावी रही और इसके शेयर 400 रुपये के नीचे आ गए। सोमवार यानी सुबह यह 2.79 फीसद नीचे 399.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था। पिछले 52 हफ्तों में यह 75.20 रुपये के लो से 573 रुपये का हाई भी देख चुका है।
बता दें बीते शुक्रवार से पहले NDTV के शेयरों में लगातार छह दिनों से अपर सर्किट लग रहा था। पिछले हफ्ते के शुरुआती चार कारोबारी दिन में NDTV के शेयर में 20 फीसद तक की तेजी आई थी। पिछले 5 दिनों में यह करीब 6 फीसद टूट चुका है।
इस साल अगस्त महीने में अडानी ग्रुप ने NDTV के अधिग्रहण का ऐलान किया था। अधिग्रहण की प्रक्रिया दो तरीके से की गई है। पहली प्रक्रिया में अप्रत्यक्ष रूप से 29.18 फीसद हिस्सेदारी को अडानी समूह ने अपने नाम किया तो, वहीं बाकी की हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया गया।
यह ओपन ऑफर 22 नवंबर से शुरू होकर आज यानी 5 दिसंबर को बंद हो रहा है। अब अडानी समूह एनडीटीवी का सबसे बड़ा शेयरधारक बन गया है, जो इसे कंपनी के नियंत्रण के करीब ले गया है।
NDTV में इस्तीफों की झड़ी: मीडिया हाउस NDTV में इस हफ्ते इस्तीफे की झड़ी सी लग गई है। चैनल के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रवर्तक समूह की कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद NDTV हिंदी के चर्चित एंकर रवीश कुमार ने भी चैनल का साथ छोड़ दिया।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।