NDTV incurs loss of Rs 10 point 16 crore share prices fall एनडीटीवी को 10.16 करोड़ का घाटा, शेयर के गिरे भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NDTV incurs loss of Rs 10 point 16 crore share prices fall

एनडीटीवी को 10.16 करोड़ का घाटा, शेयर के गिरे भाव

NDTV Share Price: एनडीटीवी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 10.16 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ है। इसके बाद आज बाजार में एनडीटीवी के शेयर के भाव गिर गए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Jan 2024 09:41 AM
share Share
Follow Us on
एनडीटीवी को 10.16 करोड़ का घाटा, शेयर के गिरे भाव

अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी न्यू दिल्ली टेलीविजन (NDTV) लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 10.16 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 15.18 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। इसके बाद आज एनडीटीवी के शेयर दबाव में हैं और शुरुआती कारोबार में ही करीब 2 फीसद नीचे आ गया।  आज एनडीटीवी 268 रुपये पर खुला और 265.50 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 307.85 रुपये और लो 168.55 रुपये है।

एनडीटीवी शेयर प्राइस हिस्ट्री: एनडीटीवी की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले छह महीने में इसने करीब 20 फीसद का रिटर्न दिया है। और पिछले एक साल में 10 फीसद। हालांकि, पिछलले 5 साल में यह 681 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। पांच साल पहले शेयर का मूल्य 35 रुपये था।

शेयर होल्डिंग पैटर्न: पिछले 9 महीनों में प्रमोटर की हिस्सेदारी नहीं बदली है और 31 दिसंबर 2023 तक उनके पास 69.71 हिस्सेदारी रही। विदेशी संस्थागत निवेशक की हिस्सेदारी 3.0 (31 मार्च 2023) से घटकर 0.13 (31 दिसंबर 2023) हो गई है। वहीं, अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी 27.29 (31 मार्च 2023) से बढ़कर 30.16 (31 दिसंबर 2023) हो गई है।

एनडीटीवी दिसंबर तिमाही रिजल्ट: एनडीटीवी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय सात प्रतिशत घटकर 97.95 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 105.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने तिमाही आंकड़ों की घोषणा करते हुए कहा, “एनडीटीवी अपने हाल ही में पेश किए गए क्षेत्रीय चैनलों और कारोबार चैनल के लिए आय वृद्धि पर नजर रख रही है।''

एनडीटीवी का कुल खर्च बढ़कर 110.23 करोड़ रुपये हुआ: एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर, 2023 तिमाही में 24.8 प्रतिशत बढ़कर 110.23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि वह विस्तार कर रही है, और देशभर में अपने चैनल का नेटवर्क और उपस्थिति को बढ़ाने के लिए बुनियादी ढांचे और संसाधनों में निवेश कर रही है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।