NBCC India Share delivered 111 percent return just in one month modi govt housing scheme announced on budget - Business News India सरकार दे रही घर बनाने का तोहफा, तूफान बना यह शेयर, एक महीने में 111% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC India Share delivered 111 percent return just in one month modi govt housing scheme announced on budget - Business News India

सरकार दे रही घर बनाने का तोहफा, तूफान बना यह शेयर, एक महीने में 111% चढ़ा भाव

NBCC (India) Share: कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन तेजी आई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Feb 2024 08:18 PM
share Share
Follow Us on
सरकार दे रही घर बनाने का तोहफा, तूफान बना यह शेयर, एक महीने में 111% चढ़ा भाव

NBCC (India) Share: कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों में सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन तेजी आई। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में 5% की बढ़त दर्ज की गई और भाव 176.50 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। शेयर में मुनाफावसूली आई और भाव 1.89% की गिरावट के साथ 166 रुपये पर आ गया। बता दें कि 1 फरवरी और 2 फरवरी को शेयर में 10% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।

लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा शेयर
एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर ने निवेशकों को लगातार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक महीने में निवेशकों को 111.23% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला। पिछले छह महीनों में 284% की वृद्धि हुई है और पिछले एक वर्ष में लगभग 400% की वृद्धि हुई है। 28 मार्च 2023 को यह शेयर 30.96 रुपये के स्तर तक आ गया। यह शेयर 52 हफ्ते के लो लेवल पर था।

2 करोड़ घर बनाने का प्लान
एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर में यह उछाल केंद्रीय बजट 2024-2025 में किफायती आवास पर सरकार के मजबूत जोर के कारण हुआ। दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम आवास योजना (प्रधानमंत्री आवास योजना) के तहत अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ नए घर बनाने की महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि सरकार किराए के मकानों अथवा झुग्गी-झोपड़ी या चाल और अनधिकृत कालोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग के पात्र लोगों को अपने मकान खरीदने या बनाने में सहायता करने के लिए योजना का शुभारंभ करेगी।

कंपनी के बारे में
भारत सरकार की कंपनी 1960 में वजूद में आई थी। एनबीसीसी ने 2014 में 'नवरत्न' का दर्जा हासिल किया। इसका कारोबार तीन प्राइमरी कैटेगरी में फैला है: परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), रियल एस्टेट डेवलपमेंट और ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट। रियल एस्टेट में अपार्टमेंट और टाउनशिप जैसी आवासीय परियोजनाएं कॉर्पोरेट ऑफिस और शॉपिंग मॉल जैसी कॉमर्शियल प्रोजेक्ट शामिल हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।