गजब का म्यूचुअल फंड: 10,000 रुपये के SIP को बना दिया ₹4 करोड़, निवेशक मालामाल
Mutual Fund Investment: आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड कंपनी के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Mutual Fund Investment: आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड कंपनी के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। हम बात कर रहे हैं- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज एंड मिडकैप फंड के बारे में। इस फंड का पिछले 25 सालों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड है और इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। यह फंड लार्ज कैप और मिडकैप कंपनियों में से प्रत्येक में 35% निवेश करता है।
क्या है डिटेल
यदि किसी ने जुलाई 1998 (फंड की शुरुआत) में एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो वह रकम 30 नवंबर, 2023 तक 72.15 लाख रुपये हो गई, यानी 18.34% सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है। इसी दौरान फंड के बेंचमार्क निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई में समान निवेश से 14.64% का सीएजीआर रिटर्न मिला है जो सिर्फ 32.18 लाख रुपये हुआ है। इससे स्पष्ट पता चलता है कि कैसे आईसीआईसीआई के फंड ने बेंचमार्क को बड़े अंतर से पीछे छोड़ा है।
यह भी पढ़ें- ₹450 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, अभी दांव लगाने से हर शेयर पर ₹100 का मुनाफा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
SIP से निवेश पर रिटर्न
आईसीआईसीआई के लार्ज एंड मिड कैप फंड में अगर किसी ने 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी किया होगा तो निवेश की रकम 30.50 लाख रुपये हुई होगी। जबकि इसका वैल्यू 30 नवंबर, 2023 बढ़कर 4.03 करोड़ रुपये हो गया, यानी 16.91% सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है। बेंचमार्क में इसी निवेश पर केवल 15.04% के सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।
पिछले एक और तीन वर्षों में इस फंड ने 20.56% और 27.66% का रिटर्न दिया है। इसी दौरान बेंचमार्क ने 19.92% और 23.34% का रिटर्न दिया जबकि लार्ज और मिडकैप श्रेणी का औसत रिटर्न 18.83% और 21.96% रहा था।
यह भी पढ़ें- 10000 इलेक्ट्रिक बस के टेंडर पर इस कंपनी की नजर, शेयर खरीदने की लूट, ₹27 से बढ़कर ₹1700 पर पहुंचा भाव
फंड के बारे में
फंड का वर्तमान फोकस आर्थिक सुधार से लाभान्वित होने वाले शेयरों और क्षेत्रों पर है। यह लक्षित दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि आपका निवेश आशाजनक रुझानों के अनुरूप है और भविष्य में विकास के लिए तैयार है। फंड का एयूएम 9,636.74 करोड़ रुपये है। यह फंड बाजार में लिस्ट शीर्ष 250 कंपनियों में निवेश करता है। इसलिए आपको निवेश के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए यह एक बेहतर फंड है। यह मूलरूप से इक्विटी केंद्रित फंड है।
नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।