Mutual Fund Industry Maintains Strong Growth Net AUM Soars To 46 71 rupees Trillion check details - Business News India म्यूचुअल फंड पर फिदा निवेशक, 32 महीने से ताबड़तोड़ लगा रहे पैसे, आपका भी है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़Mutual Fund Industry Maintains Strong Growth Net AUM Soars To 46 71 rupees Trillion check details - Business News India

म्यूचुअल फंड पर फिदा निवेशक, 32 महीने से ताबड़तोड़ लगा रहे पैसे, आपका भी है दांव?

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बृहस्पतिवार को इस बारे में आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर माह में इस श्रेणी में 14,091 करोड़ रुपये का निवेश आया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Nov 2023 06:54 PM
share Share
Follow Us on
म्यूचुअल फंड पर फिदा निवेशक, 32 महीने से ताबड़तोड़ लगा रहे पैसे, आपका भी है दांव?

Equity Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड में प्रवाह अक्टूबर में माह-दर-माह आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। छोटी कंपनियों के कोषों के प्रति निवेशकों का आकर्षण कायम रहने से इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश प्रवाह बेहतर हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बृहस्पतिवार को इस बारे में आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर माह में इस श्रेणी में 14,091 करोड़ रुपये का निवेश आया था। इससे पहले अगस्त में निवेश 20,245 करोड़ रुपये था।

अक्टूबर लगातार 32वां माह रहा है जबकि इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश का प्रवाह सकारात्मक रहा है। इस श्रेणी को स्मॉलकैप फंड को मिले 4,495 करोड़ रुपये के कोष से बढ़ावा मिला। इसके बाद थिमेटिक कोष में 3,896 करोड़ रुपये का प्रवाह आया। इक्विटी के अलावा, बॉन्ड आधारित योजनाओं में अक्टूबर में शुद्ध रूप से 42,634 करोड़ रुपये का निवेश आया। 

इससे पिछले दो माह के दौरान इस खंड से निकासी देखने को मिली थी। इस खंड से सितंबर में 1.01 लाख करोड़ रुपये और अगस्त में 25,873 करोड़ रुपये निकाले गए थे। कुल मिलाकर, 44 कंपनियों वाले म्यूचुअल फंड उद्योग में समीक्षाधीन महीने में 80,528 करोड़ रुपये का प्रवाह हुआ। वहीं सितंबर में उद्योग से 66,192 रुपये की निकासी हुई थी। 

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।