mutual fund gave a return of rs 16 crore on an investment of rs 10000 म्यूचुअल फंड हो तो ऐसा! ₹10000 के निवेश पर मिला ₹16 करोड़ का रिटर्न , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़mutual fund gave a return of rs 16 crore on an investment of rs 10000

म्यूचुअल फंड हो तो ऐसा! ₹10000 के निवेश पर मिला ₹16 करोड़ का रिटर्न

Mutual Fund: एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड मौजूदा समय में भारत की सबसे पुराने म्यूचुअल फंड में से एक है। बीते 29 सालों के दौरान इस फंड ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा 150 गुना बढ़ा दिया है।

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 08:14 AM
share Share
Follow Us on
म्यूचुअल फंड हो तो ऐसा! ₹10000 के निवेश पर मिला ₹16 करोड़ का रिटर्न

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड आज के समय में आकर्षक इन्वेस्टमेंट का टूल बनकर उभरा है। इसमें निवेश करने वाले लोग लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्टमेंट करते हैं। आज हम एक ऐसे ही म्यूचुअल फंड के विषय में बताने जा रहे हैं जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस फंड ने 150 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

18.87% CAGR

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड मौजूदा समय में भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड में से एक है। बीते 29 सालों के दौरान इस फंड ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा 150 गुना बढ़ा दिया है। इस दौरान 18.87% CGRA कंपनी ने दिया है। 

10000 रुपये के निवेश ने बना दिया करोड़पति 

अगर किसी व्यक्ति ने 10,000 रुपये की एसआईपीओ 1 जनवरी 1995 को की होगी। तो उसका निवेश 31 दिसंबर 2023 तक 34.80 लाख रुपये हो गया होगा। जिसपर मिलने वाले रिटर्न को जोड़कर देखें तो यह अब 16.5 करोड़ रुपये हो गया है। 

इस म्यूचुअल फंड की बात करें तो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में कंपनी निवेश करती है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।