सरसों भाव 5,775 रुपये पर पहुंचा, मूंगफली की कीमत में गिरावट
Mandi Bhav: दिल्ली मंडी में पिछले हफ्ते सरसों दादरी तेल का भाव 200 रुपये बढ़कर 10,700 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया। पामोलीन दिल्ली का भाव 200 रुपये सुधरकर 9,200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
देश के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह मूंगफली तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। इसके अलावा बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव में मजबूती देखी गई। पिछले सप्ताहांत के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का थोक भाव 25 रुपये बढ़कर 5,725-5,775 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
सरसों दादरी तेल का भाव 200 रुपये बढ़कर 10,700 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमश: 25-25 रुपये चढ़ने के साथ क्रमश: 1,810-1,905 रुपये और 1,810-1,920 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुआ।
समीक्षाधीन सप्ताह में सोयाबीन दाने और लूज का भाव185-185 रुपये के तेजी के साथ क्रमश: 5,270-5,370 रुपये प्रति क्विंटल और 5,070-5,170 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। इसी तरह सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम तेल का भाव क्रमश: 350 रुपये, 405 रुपये और 355 रुपये के तेजी के साथ क्रमश: 10,400 रुपये और 10,300 रुपये और 8,750 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट
समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन के दाम में गिरावट देखने को मिली। मूंगफली तेल-तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल के भाव क्रमश: 150 रुपये, 200 रुपये और 50 रुपये की नुकसान के साथ क्रमश: 6,550-6,625 रुपये क्विंटल, 15,000 रुपये क्विंटल और 2,225-2,510 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए।
सीपीओ के भाव 200 में रुपये के तेजी
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव 200 रुपये के तेजी के साथ 7,925 रुपये, पामोलीन दिल्ली का भाव 200 रुपये सुधरकर 9,200 रुपये प्रति क्विंटल और पामोलीन एक्स कांडला तेल का भाव 275 रुपये के तेजी के साथ 8,450 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। तेजी के आम रुख के अनुरूप समीक्षाधीन सप्ताह में बिनौला तेल का भाव भी 125 रुपये के तेजी के साथ 8,850 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।