सरसों में गिरावट, सूरजमुखी तेल का थोक भाव ₹83 लीटर, फुटकर में 145 रुपये
Oil Price Down: बड़ी कंपनियों और पैकरों के अधिक एमआरपी होने के कारण उपभोक्ताओं को तेल ऊंचे दाम में खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सूरजमुखी तेल का आयात करने में दाम 89 रुपये लीटर पड़ता है।
दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को जहां सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखी गई, वहीं मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन, पामोलीन और बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। बेकरी वालों की मांग के कारण कच्चा पामतेल (सीपीओ) कीमत में सुधार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम में नरम तेलों की मांग बढ़ने की स्थिति को देखते हुए सरकार को यह ध्यान में रखना होगा कि कितनी मात्रा में अर्जेन्टीना और अन्य देशों में जुलाई महीने में नरम तेल की जहाजों पर लदान हुई है।
135-145 रुपये लीटर के भाव बेच रहीं कंपनियां
बजार सूत्रों के मुताबिक बड़ी कंपनियों और पैकरों के अधिक एमआरपी होने के कारण उपभोक्ताओं को तेल ऊंचे दाम में खरीदना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सूरजमुखी तेल का आयात करने में दाम 89 रुपये लीटर पड़ता है, लेकिन मांग नहीं होने के कारण रिफाइंड करने वाली कंपनियां इसे 83 रुपये लीटर के थोकभाव से बेच रही हैं। इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 105-108 रुपये होना चाहिए, लेकिन उपभोक्ताओं को यह तेल 135-145 रुपये लीटर के दाम पर मिल रहा है। देश की एक बड़ी खाद्यतेल कंपनी ने 500 टन सीपीओ की खरीद की है, जिससे सीपीओ के भाव में सुधार आया। इसकी बेकरी बनाने वाली कंपनियों में मांग है।
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
- सरसों तिलहन - 5,600-5,650 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली - 7,865-7,915 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 18,850 रुपये प्रति क्विंटल।
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,735-3,020 रुपये प्रति टिन।
- सरसों तेल दादरी- 10,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- सरसों पक्की घानी- 1,745 -1,840 रुपये प्रति टिन।
- सरसों कच्ची घानी- 1,745 -1,855 रुपये प्रति टिन।
- तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,220 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,020 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,025 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलिन एक्स- कांडला- 8,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना - 5,050-5,145 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज- 4,815-4,910 रुपये प्रति क्विंटल।
- मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।